एयरटेल कर्मी बनकर ठगा; 156 का रिचार्ज करने पर बाइक-LCD जीतने का प्रलोभन दिया

पानीपत:  हरियाणा के पानीपत शहर के आजाद नगर में रहने वाले एक फैक्ट्री के मास्टर से 1.49 लाख की साइबर ठगी हो गई है। बदमाशों ने एयरटेल कंपनी कर्मी बनकर बातचीत की। मास्टर को 156 रुपए का रिचार्ज करने पर बाइक और LCD जीतने का प्रलोभन दिया।इसके बाद विभिन्न तरह के टैक्स के नाम पर उससे कुल 1 लाख 49 हजार 700 रुपए ठग लिए। मास्टर को उसके साथ हुई ठगी का तब पता लगा, जब उसके द्वारा दिए गए ऑफर्स में से एक भी बात पूरी नहीं हुई। इसके बाद ठग ने फोन बंद कर दिया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।विनोद नाम के ठग को किए गए रुपए ट्रांसफर।रुपए दोगुना करने का भी दिया झांसामॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में संतोष ने बताया कि वह मूल रूप से गांव बारा तेतरिया, जिला औरंगाबाद (बिहार) का रहने वाला है। इन दिनाें वह आजाद नगर गली नंबर 3 में किराये पर रहता है। 30 सितंबर की दोपहर करीब 2:30 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई।कॉल करने वाले ने बताया कि वह एयरटेल कंपनी से बात कर रहा है। उसने उसे लालच दिया कि अगर वह 156 रुपए का रिचार्ज करेगा तो उसे गिफ्ट में एक बाइक व एक LCD मिलेगी। लालच में आकर संतोष ने रिचार्ज कर दिया। इसके बाद उसने बाइक के दस्तावेजों के लिए 12 हजार 500 रुपए फोन पे के माध्यम से मंगवा लिए।कुछ देर बाद कॉलर ने कहा कि 40 हजार 500 रुपए भेज दो, कुछ ही देर में दोगुना करके वापस भेज देगा। संतोष ने उसे 40500 रुपए फोन पे कर दिए। इसके बाद उसने फिर किसी अन्य तरीके का प्रलोभन देकर 10 हजार, 7 हजार व 29 हजार 800 रुपए की 3 ट्रांजेक्शन और अपने खाते में करवा ली।1 अक्टूबर को उसकी दूसरे नंबर से कॉल आई, जिसने GST के नाम पर उससे 29 हजार 900 व 20 हजार रुपए और ले लिए। कुल मिलाकर ठग ने बातों में उलझाकर उससे कुल 1 लाख 49 हजार 700 रुपए ट्रांसफर करवा लिए।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |