Gold Silver Price Today : गोल्‍ड पर नहीं चढ़ा त्‍योहारी खरीदारी का रंग, चांदी में तेजी, देखें 24 कैरेट सोने का भाव

Gold Silver Prices Today, 14 Oct 2022 – सोने में कल आई तेजी आज गायब हो गई है. हालांकि, आज चांदी के भाव थोड़ी बढ़त लिए हुए हैं. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज फिर दोनों कीमती धातुओं के भाव लुढ़क गए हैं.

नई दिल्‍ली. वैश्विक संकेतों से आज यानि 14 अक्‍टूबर 2022 को भारतीय वायदा बाजार में सोने का भाव गिर गया है. वहीं, चांदी में तेजी देखी जा रही है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी का भाव गिरा है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today 14 October 2022) शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 0.13 फीसदी गिर गया है. वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्‍स पर 0.11 फीसदी की तेजी लिए हुए है.

शुक्रवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 65 रुपये टूटकर 50,819 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव आज 50,794 रुपये पर खुला था. एक बार यह 50,788 तक चला गया. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी के भाव में थोड़ी तेजी देखी जा रही है. चांदी का रेट आज 61 रुपये तेज होकर 57,201 रुपये हो गया है. चादी में आज ट्रेडिंग 57,226 रुपये से शुरू हुई. एक बार भाव 57,168 रुपये तक चला गया. लेकिन, कुछ समय बाद यह 57,201 रुपये पर ट्रेड करने लगी.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार से तेजी हुई गायब
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने के भाव में 13 अक्‍टूबर 2022 को आई तेजी बरकरार नहीं रह पाई है और आज भाव गिर गया है. सोने का हाजिर भाव आज 0.45 फीसदी गिरकर 1,667.13 डॉलर प्रति औंस रह गया है. कल सोने के भाव में 0.32 फीसदी की तेजी आई थी. पिछले कई कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद गुरुवार को सोना संभला था. चांदी के भाव में भी आज मंदी आई है. चांदी का हाजिर भाव आज 0.40 फीसदी गिरा है और यह 18.99 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

गुरुवार को तेज था सोने का भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव में मामूली तेजी देखी गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 42 रुपये की तेजी आई. वहीं, चांदी की का रेट 493 रुपये गिर गया. गुरुवार को सोना 42 रुपये की तेजी के साथ 51,255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,213 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, कल चांदी 493 रुपये की गिरावट के साथ 57,717 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 58,210 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

विद्यार्थी बेहतर पढ़ाई कर अपने परिवार, स्कूल और जिले का नाम रोशन करें- कलेक्टर सुश्री बाफना —- ➡️ प्रदेश एवं जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह     |     SC के आदेश पर गठित हुई SIT… प्रमोद वर्मा, कल्याण चक्रवर्ती और वाहिनी सिंह करेंगे मंत्री विजय शाह केस की जांच, जानिए इनके बारे में     |     मध्य प्रदेश में एक जून से लागू होगा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम, 87 फीसदी पूरा हो चुका eKYC का काम     |     घर में बने मंदिर में किया था पाप… एमपी की युवती से दुष्कर्म करने वाला नोएडा का कंपनी संचालक लखनऊ से गिरफ्तार     |     इंदौर के सराफा बाजार पहुंचे सीएम मोहन, मंत्रिमंडल के साथ उठाया चटपटे व्यंजनों का लुत्फ     |     मोहन कैबिनेट की बैठक में CS ने ओढ़ा भगवा, तो गुस्साई कांग्रेस! पूछा- अब अफ़सर भी राजनीति करेंगे?     |     CM मोहन ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को दी नर किंग कोबरा की सौगात, पक्षियों को अपने हाथ से खिलाया दाना     |     पुष्पा फिल्म की तर्ज पर नीलगिरि लकड़ियों की तस्करी, चार ट्रक जप्त     |     MBA बताकर कराई शादी, पति निकला 8वीं फेल… कांग्रेस विधायक और परिवार पर बहू के आरोप, मामला दर्ज     |     लव मैरिज के 7 साल बाद पति भगा ले गया दूसरी लड़की, हैरान कर देगा पति-पत्नी और वो का अनोखा मामला     |    

preload imagepreload image