परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने हेतु पंजीयन करने की तिथि घोषित

मप्र
—–
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक परीक्षा वर्ष-2021 के परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट विद्यार्थी या जिनका परिणाम अनुपस्थित दर्शाते हुए घोषित किया गया है, ऐसे विद्यार्थी 01 सितंबर 2021 से 25 सितंबर 2021 के मध्य आयोजित होने वाली परीक्षा में संपूर्ण विषयों अथवा किसी विषय विशेष की परीक्षा में नि:शुल्क सम्मिलित हो सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए 01 अगस्त से 10 अगस्त के मध्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एमपी-ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन करने की सुविधा दी गई थी।

ऐसे परीक्षार्थियों का विशेष परीक्षा के आधार पर तैयार परीक्षा परिणाम ही अंतिम मान्य किया जायेगा एवं माह जुलाई 2021 में घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम पर निरस्त किया जायेगा। अर्थात यदि छात्र मुख्य परीक्षा में समस्त विषयों में उत्तीर्ण है एवं अंक सुधार हेतु विशेष परीक्षा में शामिल हुआ है और विशेष परीक्षा में छात्र एक अथवा एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण हुआ है तो उसका अंतिम परीक्षा परिणाम पात्रता अनुसार पूरक अथवा अनुत्तीर्ण होगा और छात्र को पूरक अथवा अनुत्तीर्ण की अंकसूची प्रदान की जायेगी। इसी प्रकार किसी छात्र का वर्तमान परिणाम उत्तीर्ण है किन्तु उसने असंतुष्ट होकर अंक सुधार के लिए पंजीयन किया है तथा विशेष परीक्षा में अनुपस्थित रहता है तो उसका परिणाम अनुपस्थित मानकर अनुत्तीर्ण घोषित कर अंकसूची प्रदान की जायेगी।

ऐसे छात्र जिन्होंने विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन पंजीयन कर दिया है, किन्तु विशेष परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहते है तथा अपना पंजीयन निरस्त करना चाहते है, वे 11 से 15 अगस्त 2021 तक एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से अपना पंजीयन निरस्त करवा सकते हैं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |