शाजापुर के MPEB कार्यलय में बुलंद नारो के साथ गूंजा कर्मचारी एकता जिंदाबाद,मजदूर मजदूर भाई भाई, खबर में देखें क्या है पूरा मामला
आज दिनांक 7 अगस्त 2021 को संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार के कार्यक्रम के तहत बेरछा रोड स्थित कार्यालय के प्रांगण में सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य एकत्रित हुए अपनी 5 सूत्री मांगों के लिए जिसमें प्रमुख रुप से बिजली सुधार अधिनियम 2021 निजीकरण का विरोध केंद्र के समान महंगाई भत्ता संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण ठेका श्रमिकों का संविलियन एवं कोरोना काल में मारे गए 5000000 की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांगे रखी गई है बिजली कर्मचारियों की वाजिब मांगों पर शासन शीघ्र ध्यान दें अन्यथा दिनांक 13 अगस्त 2021 को पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कर्मचारी चले जाएंगे जिससे प्रदेश में भारी नुकसान की आशंका बनी हुई है आज भी कर्मचारियों ने अस्पताल एवम जल प्रदाय में विद्युत आपूर्ति प्रदान की है अन्य कोई भी लोकल शिकायत अटेंड नही की गई है किंतु 13 अगस्त को कोई भी कर्मचारी अपने काम पर नहीं नहीं आवेगा इस हेतु पूर्ण जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की होगी पावर इंजीनियर एसोसिएशन के श्री सोमनाथ मरकाम जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के श्री बलराज तिवारी पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के श्री अशोक जी राठौड़ कोषाध्यक्ष श्री जगदीश मीणा उपाध्यक्ष श्री मनोज दवे भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री श्री हरीश चंद्र थोमरे शाजापुर व्रत के श्री चंद्रशेखर दावरे महेंद्र सिंह सिसोदिया राजू जेजुरी कर सुरेश वर्मा, मदन राठौर एवं आउट सोर्स के श्री महेंद्र सिंह महेंद्र सिंह, संदीप गोस्वामी, श्याम रावल, सुजीत डोरे, प्रवीण एवं संविदा कर्मचारियों के अनेक कर्मचारी उपस्थित हुए