हाईवे पर ट्रक कटिंग की वारदातों पर लगेगा अंकुश आज से हुई नई शुरुआत एसपी पंकज श्रीवास्तव ने किया शुभारंभ
शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव ने आज नैनावद नेशनल हाईवे पर चौकी का लोकार्पण कर शुभारंभ किया आपको बता दें इससे पूर्व है चौकी नैनावद घाटी पर थी लेकिन फोरलेन बनने के बाद चौकी हट गई थी जो कि अब नैनावद मंदिर के पास बनाई गई है लोकार्पण के अवसर पर जिला होमगार्ड कमांडेंट विक्रम सिंह मालवीय रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदोरिया एसडीओपी शाजापुर श्रीमती दीपा डोडवे मक्सी टीआई मनीष दुबे ट्रैफिक प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत asi मुनेश्वर भगत उबेद खान संजय सोनेरे मक्सी थाने के प्रधान आरक्षक और आरक्षक सहित नैनावत के सरपंच व अन्य लोग मौजूद रहे इस दौरान एसपी पंकज श्रीवास्तव ने चौकी के सामने पीपल का वृक्ष रोपण भी किया वह मौजूद सभी लोगों से वृक्षारोपण करने का वाहन भी किया सभी का आभार मक्सी टीआई मनीष दुबे ने माना