पंचायतों तथा नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 08 फरवरी को 15 फरवरी तक दावे आपत्ति आमंत्रित

शाजापुर, 07 फरवरी 2021/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों तथा नगरीय निकायों के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2021 का कार्यक्रम जारी किया गया है। फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के 08 फरवरी को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा तथा 15 फरवरी तक दावे आपत्ति आमंत्रित की गई हैं।

उक्त जानकारी देते हुए जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 08 फरवरी से 15 फरवरी 2021तक प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं प्रत्येक नगर पालिका परिषद व नगर परिषद में निर्धारित केन्द्रो में नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा दावे-आपत्ति प्राप्त किये जायेगें। इसके लिए सभी प्राधिकृत कर्मचारियों को मतदाताओं द्वारा दावे-आपत्ति संबंधी आवेदन नाम जोड़े जाने हेतु प्रारूप ER-1, नाम विलोपन हेतु ER-2 एवं नाम संशोधन कराया जाने हेतु ER-3 उपलब्ध कराए गये है।

जिले में ग्राम पंचायत की नामावली के लिए नवीन परिसीमन अनुसार कुल 358 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दावे/आपत्ति केन्द्र बनाए गये है।प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दावे-आपत्ति केन्द्र बनाए गये है। इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, तथा जनपद पंचायत मुख्यालय पर भी दावे/आपत्ति केन्द्र बनाए गये है। इस प्रकार प्रत्येक जनपद स्तर पर तीन अतिरिक्त दावे-आपत्ति केन्द्रों को सम्मिलित करते हुए पंचायतों के लिए कुल 370 दावे-आपत्ति केन्द्र बनाए गये है।

इसी तरह नगर पालिका परिषद शाजापुर में 29, शुजालपुर में 25, नगर परिषद मक्सी, अकोदिया, पोलायकला तथा पानखेडी में 15-15 दावे-आपत्ति केंद्र बनाये गये हैं। इस प्रकार नगरीय निकायों में वार्डवार कुल 114 दावे-आपत्ति केन्द्र स्थापित किये गये है। प्रत्येक नगरीय निकाय में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नगर पालिका कार्यालय में तीन-तीन अतिरिक्त दावे-आपत्ति केन्द्र बनाए गये है। इस प्रकार से जिले के नगरीय निकायों में कुल 132 केन्द्र बनाए गये है। सभी दावे आपत्ति केन्द्रों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं। प्रत्येक दावे-आपत्ति केंद्र पर प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक तथा अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 को अपरान्हः 03.00 बजे तक नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों को दावे आपत्ति के आवेदन प्राप्त करेंगे।

8 फरवरी को जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक

राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों की प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन उपरांत जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक 08 फरवरी 2021 को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |