गरीबों का जीवन सुखद बनाना सरकार का ध्येय हैं- राज्य मंत्री सी परमार

अकोदिया में राज्यमंत्री श्री परमार ने नौ हितग्राहियों को हाथ ठेले वितरित किए

शाजापुर, 23 जनवरी 2020/ प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने आज जिले के अकोदिया में विधायक निधि से निर्मित हाथ ठेले 09 हितग्राहियों को वितरित किए।

इस अवसर पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब की जिंदगी को आसान और सुखद बनाना ही प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित हमारी राजनीति का ध्येय है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र एवं मुख्यमंत्री जी ने आत्मनिर्भर_मध्यप्रदेश का मंत्र दिया है, उसी तरह हमे अपने शहर को भी आत्मनिर्भर अकोदिया बनाना है। अगर अकोदिया आत्मनिर्भर बनेगा तो शाजापुर जिला आत्मनिर्भर बनेगा। शाजापुर जिला आत्मनिर्भर बनेगा तो मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा और मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर होगा तो भारत आत्मनिर्भर होगा। श्री परमार ने यह भी कहा कि स्ट्रीट वेंडर योजना में 10 हजार रुपये बिना ब्याज के कार्यशील पूंजी देकर हम गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को पूरा करेंगे।

इसके साथ ही राज्यमंत्री श्री परमार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत 2 लाख रुपये का ऋण स्वीकृति पत्र हितग्राही श्रीमती सुनीता पति अंकुर शर्मा को दिया। साथ ही श्री परमार एवं अतिथियों ने सम्बल एवं स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत 10-10 हजार के स्वीकृति पत्र भी हितग्राहियों को प्रदान किये।

इस अवसर पर श्री विजय बेस, नगर परिषद अकोदिया के पूर्व अध्यक्ष श्री दौलत सिंह मण्डलोई, श्री शिवप्रताप जी मण्डलोई, श्री नरेंद्र यादव, श्री जगदीश सितारा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |