बेरछा । कोरोना महामारी के कारण प्राथमिक व विद्यालय के बच्चे हमारा घर हमारा विद्यालय के तहत पड़ाई चल रही है। ओर प्रतिभा पर्व की परीक्षा घर घर जाकर ली जा रही है। इसी अभियान का अवलोकन जनशिक्षक विक्रम सिंह परमार ने ग्राम नितरडी, मोरटा मलोथर, देवहुडा, बोरसाली के प्राथमिक व माध्य मिक विद्यालयों का अवलोकन किया गया।
चित्र माध्यमिक विध्यालय बोर साली का अवलोकन करते जन शिक्षक।