मक्सी. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा मक्सी के शाखा प्रबंधक कमल सिंह राणा 31 दिसंबर 2020 को सेवानिवृत्त हुए उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। 1984 में खरसोद कला मे पहली पद स्थापना कैसियर के रूप में हुई थी। इसके बाद सलसलाई, मोहन बड़ोदिया, शाजापुर, मक्सी आदि जगह पर रहे। मक्सी में ही दो माह पूर्व उनकी पदोन्नति हुई और शाखा प्रबंधक बनाए गये थे। इस अवसर पर मक्सी सोसाइटी शाखा प्रबंधक मनोज गामी, योगेंद्र सिंह दरबार, माधव सोनी, रवि मंडलोई, अरविंद धनगर, शाकिर बैग, सुप्रिया जैन, प्रियंका खींची, नरेंद्र राणा, मोनू राणा, भगवान सिंह यादव, छोटे लाल मीणा, मुबारिक खान, मानसिंह,अमित सर आदि उपस्थित थे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :