– प्रदेष के प्रभारी हर वर्ग के कार्यकर्ता से होगे रूबरू, देगे मार्गदर्षन
शाजापुर। आगामी समय में होने वाले नगर पालिका, नगर पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में मंथन का दौर शुरू हो चुका है। चुनाव को लेकर पार्टी की आगामी रणनीति क्या होगी। किस कार्यकर्ता का क्या दायित्व होगा और पार्टी को इसके लिए किस रणनीति पर काम करना है। इन सभी पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस पार्टी के मध्यप्रदेष के प्रभारी और अभा कांग्रेस कार्यकारिणी के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल 3 जनवरी को शहर में आएंगे जहां वे स्थानीय राधा गार्डन में कार्यकर्ताओं सहित पार्टी के वरिष्ठों से चर्चा करेंगे।
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पं. गोविंद शर्मा ने बताया कि इस दिन श्री मित्तल दोपहर 3 बजे कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। आगामी दिनों में होने वाले नगर पालिका, नगर पंचायत के चुनाव होना है जो शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल (पानखेड़ी), अकोदिया, मक्सी, पोलायकलां में होंगे। इन चुनावों को लेकर श्री मित्तल पार्टी के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे और चुनाव के लिए किस रणनीति पर काम किया जाए इसे लेकर चर्चा की जाएगी। इन चुनावों में पार्टी को जीत के लिए किस तरह काम करना होगा इसे लेकर भी श्री मित्तल सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चर्चा करेंगे। वहीं चुनाव मेे किस उम्मीदवार को मैदान मंे उतारा जाए इसे लेकर भी इस दिन होने वाली मैराथन बैठक में चर्चा की जाएगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना ने सभी वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद, जिले के प्रदेष पदाधिकारियों, ब्लाॅक एवं शहर अध्यक्ष, मोर्चा संगठन एवं युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, नगरीय निकाय के पूर्व एवं वर्तमान महापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, जिला पंचायत के पूर्व वर्तमान अध्यक्ष/उपाध्यक्ष से अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :