कोविड-19 की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा
शाजापुर, 31 अगस्त 2020/ मो. बड़ोदिया, पोलायकलां एवं मक्सी में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमित मरीज मिलने के कारण इन क्षेत्रों में जागरूकता गतिविधियाँ चलाएं एवं ज्यादा सेम्पलिंग का कार्य करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता, एपीडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मोहसीन खान, डीपीएम श्री लालसिंह भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने सभी पॉजिटिव एक्टिव केसेस की समीक्षा करते हुए उनके संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली। मो. बड़ोदिया, पोलायकलां एवं मक्सी में ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण जागरूकता के लिए गतिविधियाँ चलाएं। कोविड केयर सेंटर में भर्ती सभी मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखें, उन्हें समय पर भोजन एवं दवाईयां उपलब्ध कराएं। इसी तरह होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों की दिन में 3 बार मॉनिटरिंग करें। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के सर्वे की जानकारी कंट्रोल रूम को भी उपलब्ध कराएं।