शाजापुर
——
म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री कुमार पुरुषोत्तम ने आज कृषि उपज मंडी समिति शाजापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने पुराने मंडी प्रांगण बेरछा रोड़, अनाज मंडी प्रांगण, आलू, प्याज प्रांगण का भी निरीक्षण किया।
श्री पुरुषोत्तम ने मंडी में संचालित ई-मंडी योजना, ई-नाम योजना, मंडी की आय-व्यय, कृषक भोजनालय, पीने के पानी की व्यवस्था एवं मंडी में प्रचलित निर्माण कार्य एवं प्रस्तावित कार्यों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही आलू-प्याज विपणन के लिये नवीन मंडी प्रांगण की भूमि का निरीक्षण किया गया। प्रबंध संचालक श्री पुरूषोत्तम द्वारा मंडी की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया तथा उन्होंने मंडियों के लिए अन्य आवश्यकताओं के संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश भी दिये।
निरीक्षण के दौरान शाजापुर विधायक श्री अरुण भीमावद, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, मंडी बोर्ड आंचलिक कार्यालय उज्जैन संयुक्त संचालक श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ, मंडी बोर्ड भोपाल अधीक्षण यंत्री श्री मधुकरराव पंवार, मंडी बोर्ड सहायक यंत्री श्री दिनेश कुमार गुप्ता, शाजापुर मंडी सचिव श्री भगवानसिंह परिहार, मंडी शाजापुर सहायक लेखापाल श्री अशोक कुमार जोशी उपस्थित थे।
#JansamparkMP
#collectorshajapur
#Shajapur