कलेक्टर सुश्री बाफना ने मो. बड़ोदिया क्षेत्र का भ्रमण कर जल गंगा संवर्धन के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया
शाजापुर
—–
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज मो. बड़ोदिया क्षेत्र का भ्रमण कर ग्राम पचावता, रिजावता, शादीपुरा, गाडरीखेडी, पिपलखेडा एवं जावदी में जल गंगा संवर्धन के तहत किये जा रहे जल संरक्षण के कार्यों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पचावता में किसान श्री बलदेव के खेत पर मनरेगा योजना अंतर्गत डगवेल रिचार्ज पिट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसान श्री बलदेव से चर्चा कर डगवेल रिचार्ज पिट से होने वाले लाभ एवं जल संरक्षण के बारे में जानकारी ली। साथ ही कलेक्टर ने सरंपच से गांव के अन्य किसानों को भी जल संरक्षण के कार्य के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। ग्राम पचावता में किसान श्री लाड़सिंह के खेत तालाब का निरीक्षण कर 15 दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर ने उपयंत्री को दिये। इस दौरान उन्होंने ग्राम पचावता में ही सामुदायिक कूप को एक माह में पूर्ण करने तथा नवीन सामुदायिक तालाब निर्माण के लिए स्थल चयन करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने ग्राम गाडरीखेड़ी की नवीन आंगनवाड़ी भवन का निरीक्षण करते हुए आंगनवाड़ी निर्माण की गुणवत्ता सुधारने, खिड़कियों में जाली लगाने, छत की मरम्मत करने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों की उपस्थिति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। यहां उन्होंने प्रगतिरत सामुदायिक कूप का भी निरीक्षण करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिये। पीपलखेड़ा में बोरवेल रिचार्ज पिट एवं डगवेल रिचार्ज पिट का निरीक्षण किया। इसके उपरांत कलेक्टर सुश्री बाफना ने जावदी में प्रस्तावित अमृत सरोवर स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित उपयंत्री को निर्देश दिये कि वर्षाकाल के पूर्व अमृत सरोवर का निर्माण करें तथा अमृत सरोवर के पास स्थल चिंहांकित कर पार्क निर्माण का कार्य भी करें।
कलेक्टर ने शादीपुरा में प्रगतिरत ग्रेवल सड़क को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्राम रिजावता में गौशाला के निरीक्षण के समय गौशाला लंबे समय से संचालित नही होने पर ग्राम पंचायत सरपंच के विरुद्ध पंचायतराज अधिनियम के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए। साथ ही पिछले वर्षों के स्वीकृत निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त कर ग्राम पंचायत में किये गये कार्यों के मूल्यांकन के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि ग्राम शादीपुरा में वर्ष 2019 से 2025 तक 3476906 रूपये के निर्माण कार्य स्वीकृत हुए थे, जिनमें से आज दिनांक तक 1289881 रूपये के निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं। इसी तरह ग्राम रिजावता में वर्ष 2023 से 2025 तक 884756 रूपये के निर्माण कार्य स्वीकृत हुए थे, जिनमें से आज दिनांक तक 343914 रूपये के निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, जनपद पंचायत सीईओ श्री अमृत राज सिसोदिया, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
#MadhyaPradesh
#collectorshajapur
#Shajapur
#शाजापुर