मक्सी स्थित मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड में 10वीं एवं 12 वीं में 100% परिणाम देकर विद्यालय, माता पिता एवं स्वयं को गौरवांवित किया है । कक्षा 12वीं में प्रार्थी मनीष पाटीदार 87.20% एवं 10वीं की भाग्यश्री मनोज पटेल 92.20% लाकर नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शिक्षकों की मेहनत, छात्रों की लगन ,एवं माता पिता के प्रोत्साहन ने विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है । मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर के चमकते सितारें
कक्षा 12वीं प्रार्थी पाटीदार 87.20%,
पूजा कुमावत 68.40%,
कक्षा 10 वीं भाग्यश्री पटेल 92.20%, हस्ती जांगिड़ 91.60%, राहिनी कोठरी 91.40%, उज्जवल डाबी 90.20, हर्षल सोनी 89%, सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाकर गौरवांवित किया।सभी विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की और से बहुत बहुत बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :