शाजापुर, 10 मई 2025/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत के नेतृत्व में आज मक्सी इंडस्ट्रियल एरिया रामको फैक्ट्री में सायरन बजाकर और राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल की गई।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस. बघेल, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, होमगार्ड कमांडेंट श्री विक्रम सिंह मालवीय, नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र चौरसिया, नगर पालिका मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अशफाक खान, थाना प्रभारी श्री भीमसिंह पटेल, रामको महाप्रबंधक श्री नेमा, सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।