भारत ने आतंकियों को मारा तो मरियम ने लिखी कुरान की आयत, जानिए मतलब

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर लांच करने के बाद पाकिस्तान के नेता बिलबिला उठे हैं. हमले से पहले पाक नेताओं ने किसी भी भारतीय कार्रवाई का करारा जवाब देने की चेतावनी दी थी. इस हमले के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री और नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने एक ग्राफिक्स इमेज अपने एक्स पर पोस्ट की है, जिसमें कुरान की एक सुराह लिखी है.

मरियम की इस पोस्ट ने भारत में चिंता बढ़ा दी है और लोग सवाल करने लगे हैं कि मरियम की पोस्ट पर जो अरबी में लिखा है उसका क्या मतलब है. मरियम की ओर से शेयर की गई फोटो में एक टैंक दिखाई दे रहा है, जिसमें सैनिक बैठे हैं. फोटो में सबसे ऊपर एक सिंबल है जिस पर दो तलवारें दिख रही हैं. साथ ही अरबी में लिखा है, “नस्र मिन-अल्लाह वा फतह करीब.”

मरियम की बात का क्या मतलब?

‘नस्र मिन-अल्लाह वा फतह करीब’ का वाक्य कुरान की सुराह अस-सफ (61:13) से लिया गया है और इसे अक्सर जिहाद या संघर्ष के संदर्भ में इस्तेमाल किया जाता है. इसका हिंद अनुवाद ‘अल्लाह से मदद और जीत करीब है.’ मरियम नवाज कुरान की इस बात को शेयर कर ये बताने की कोशिश की है कि उनके लिए अल्लाह की मदद और जीत करीब है. इस पोस्ट के जरिए मरियम नवाज ने देशवासियों और सेना का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की है.

ऑपरेशन सिंदूर

7 मई रात करीब 1 बजे भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. जिसमें करीब 100 आतंकी मारे गए हैं. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी. इस हमले की वजह से पाकिस्तान में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं और देशभर के कई स्कूल और संस्थानों को बंद कर दिया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |