शाजापुर, 05 मई 2025/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर सुश्री बाफना ने गेहूं उपार्जन की समीक्षा करते हुए गेहूं विक्रय करने वाले किसानों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए खुले में खरीदी के दौरान सावधानियां रखें। खुले में खरीदे गये गेहूं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ वेयरहाउस में परिवहन कराएं।
इस मौके पर कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए दिए गए लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए सभी अधिकारियों से कहा। कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्रामीण क्षेत्रों में जल निगम एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाईपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों के रीस्टोरेशन का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने समग्र का आधार के साथ ई-केवायसी तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं की ई-केवायसी कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की। कलेक्टर ने सभी शासकीय विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली शुरू करने के संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अब फाईलें ऑनलाइन स्वीकार की जायेगी। कोई भी फाईल मैनुअल नहीं ली जायेगी। साथ ही कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि सीएम डेशबोर्ड के माध्यम से सभी विभागों की योजनाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है, सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समयसीमा में प्रदान करें।
बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत विभिन्न विभागों को प्राप्त हुई शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शिकायतों को संतुष्टि के साथ बंद कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण योजना के तहत नए स्वीकृत हितग्राहियों के सर्वे के संबंध में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को परीक्षण करने के निर्देश भी दिये। इस मौके पर शासकीय सेवकों के स्वत्वों के भुगतान की समीक्षा भी कलेक्टर ने की। कलेक्टर ने कहा कि नवीन भवन/आवास निर्माण कार्यों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्यत: शामिल करें।
सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी सम्मानित
सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को आज कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वाले में अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्काले, तहसीलदार मोमन बडोदिया सुश्री दिव्या जैन, तहसीलदार शाजापुर श्री सुनील पाटिल, सीईओ जनपद पंचायत शाजापुर श्री राजकुमार हलधर, सीईओ जनपद पंचायत कालापीपल श्री डी आरएस राणा, आबकारी अधिकारी श्रीमती निधि जैन, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शाजापुर श्री केके अवस्थी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शुजालपुर श्री डीएस मालवीय, प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री महेश मालवीय, सहायक यंत्री ऊर्जा विभाग श्री रविराज दहीवाले एवं कनिष्ठ यंत्री ऊर्जा विभाग श्री अखिलेश कुमार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नरवाई जलाने पर 65000 रूपये वसूल किये
कलेक्टर सुश्री बाफना ने नरवाई जलाने के संबंध में सेटेलाईट से प्राप्त हुई सूची के अनुसार जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार रात्रि में भ्रमण करें। पटवारियों के माध्यम से उपार्जन के लिए पंजीकृत किसानों, जिनके द्वारा खेतों में फसलों के अवशेष (नरवाई) जलाई गई है, की सूची तैयार कराने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने बताया कि शासन ने निर्णय लिया है कि अगले वर्ष से जिन किसानों द्वारा नरवाई जलाई गई है, उन्हें उपार्जन एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी को नरवाई जलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाएं।
उप संचालक कृषि ने बताया कि सेटेलाईट रिपोर्ट के अनुसार शाजापुर जिले में 776 नरवाई जलाने की घटनाओं में कुल 980000 रूपये अर्थदण्ड की राशि अधिरोपित की गई है, जिसमें से अब तक 65000 रूपये वसूल किये गये है तथा तीन किसानो पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले व गुलाना श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर व सुश्री नेहा गंगारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।