रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर से हेलीकॉप्टर से आकस्मिक दौरा करने के लिए रवाना हो गए हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर प्रदेश के किसी भी जिले में उतर सकता है, मुख्यमंत्री आम जन से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान भी करेंगे।
मुख्यमंत्री ग्रामीणों से भी मिलेंगे और योजनाओं का फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आम जन से सीधे संवाद करेंगे आपको बता दें कि समाधान शिविर में 31 मई तक लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आज, 5 मई से ‘सुशासन तिहार’ के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आकस्मिक और गोपनीय दौरे पर निकल रहे हैं। वे किसी भी जिले या गांव में बिना पूर्व सूचना के पहुंच सकते हैं।