2 साल की मोहब्बत, बालिग होने का इंतजार और फिर खुला लड़की का ऐसा राज… मां की साड़ी से लटका प्रेमी; दे दी जान

‘मैं जिससे प्यार करता था वो किसी और से बात करती थी, उसने मुझे धोखा दिया…’ वीडियो में इन बातों को रिकॉर्ड कर 23 साल के एक लड़के ने मौत को गले लगा लिया. सर्वेश नाम के युवक ने अपनी मां की साड़ी को फंदा बनाया और कमरे में ही लटक गया. आत्महत्या के बाद उसके मोबाइल से वीडियो मिला, जिसमें उसने अपने इस कदम के पीछे की वजह को बताया है.

दरअसल, युवक सोशल मीडिया के माध्यम से लड़की से जुड़ा था. वो 2 सालों से एक लड़की से बात कर रहा था. दोनों एक दूसरे को प्रेम करते थे. बात बहुत आगे तक जा चुकी थी. शादी की चर्चा शुरू हो गई थी. हालांकि, जब उसे पता चला कि लड़की उसके अलावा भी अन्य लड़कों से बात करती है तो उसे यह बात हजम नहीं हुई और लड़की की बेवफाई से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.

पूरा मामला थाना चिमनगंज क्षेत्र का है. अमन नगर छोटी मायापुरी क्षेत्र में रहने वाले सर्वेश ने अपनी मां की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. इस घटना के दौरान मां घर पर ही थी लेकिन उन्हें बेटे द्वारा उठाए गए इस कदम की कोई भनक नहीं हो पाई. उन्होंने जब सुबह कमरे में जाकर देखा तो यहां बेटे सर्वेश का शव फंदे पर लटक रहा था. इसके बाद आस-पास के लोगों ने घटनाक्रम की जानकारी चिमनगंज थाना पुलिस को दी.

वायरल हो रहा वीडियो

थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि युवक द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में जांच की जा रही है. उसके मोबाइल से एक वीडियो सामने आया है जो कि वायरल भी हो रहा है. यह वीडियो सर्वेश ने आत्महत्या करने के पहले बनाया था.

इस वीडियो में मृतक सर्वेश यह बात कहता नजर आ रहा है कि दिल्ली में रहने वाली एक युवती से वह लगभग दो वर्षों से बात कर रहा था. लेकिन युवती सर्वेश के अलावा भी अन्य लड़कों से बात करती थी. युवती द्वारा अन्य लड़कों से बात किए जाने की बात सर्वेश झेल नहीं पाया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

बेटे का शव देखकर निकली मां की चीख

सुबह जब सर्वेश की मां उसे जगाने के लिए कमरे में पहुंची तो यहां बेटे के शव को फांसी पर झूलते देख वह चीख उठी. अनीता की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग उसके घर पहुंचे. उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया और उसके बाद सर्वेश को फंदे से उतारकर अस्पताल भी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सर्वेश पलम्बर का काम करता था. कुछ वर्षों पहले उसके पिता की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. उसकी एक बहन की शादी हो चुकी है. वह अपनी मां और छोटी बहन के साथ रहता था.

होने वाली थी शादी

सर्वेश के मौसेरे भाई चेतन रायकवार ने बताया कि लगभग 2 वर्षों से सर्वेश और दिल्ली की लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े थे. एक दूसरे से मिल भी चुके थे. दोनों की शादी की बात तक चल रही थी, लेकिन शादी के लिए लड़की के बालिग होने का इंतजार किया जा रहा था. इसी बीच सर्वेश को शक हुआ कि युवती उसके अलावा किसी अन्य लड़के से भी बात करती है. बस इसी बात से सर्वेश तनाव में रहने लगा था और उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए स्थल का निरीक्षण — ➡️ कालापीपल क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुरा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामुहिक विवाह कार्यक्रम     |     खेत पर काम कर रहे ग्रामीण को अचानक दिखा मगरमच्छ, उड़ गए होश     |     MP में 2 मई को सभी जिलों में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव “एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम” अभियान में होगा पौध-रोपण     |     भोपाल: कांस्टेबल दौलत खान की वर्दी फाड़ी, पीटा, बचाने आए जवान को कहा- तुम हिंदू हो… स्टेशन परिसर में शराब पीने से रोकने पर बवाल     |     भालू से डरकर भागा बाघ, पेंच टाइगर रिजर्व का वीडियो वायरल     |     हेड कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल ने फरियाद लेकर पहुंची महिला से की गंदी बात… हो गया एक्शन     |     2 साल की मोहब्बत, बालिग होने का इंतजार और फिर खुला लड़की का ऐसा राज… मां की साड़ी से लटका प्रेमी; दे दी जान     |     बारात लेकर जा रहा था दूल्हा, अचानक लड़के ने रोका, बोला- अंगूठा दिखाओ… फिर किया ये काम, भौचक्का रह गए सभी     |     मध्य प्रदेश: कांग्रेस के मुस्लिम विधायक को धमकी, फेसबुक पर लिखा- मैं मसूद को जान से मारूंगा, जमानत कौन लेगा?     |     ‘तुम्हारा भाई गंदा है, वो मेरे साथ…’, पैरों पर पति के लिए छोड़ा मैसेज, देवर का खोला काला चिट्ठा, फिर दे दी जान     |