कालापीपल क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुरा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 1247 कन्याओं का विवाह संपन्न होगा, कलेक्टर, एसपी,विधायक ने ली बैठक,स्थल निरीक्षण किया

सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए माईक्रो प्लानिंग और जनसहयोग की आवश्यकता है- कलेक्टर सुश्री बाफना
—-
सरपंच अपने ग्रामों से पर्याप्त संख्या में वालेंटियर्स लाएं- विधायक श्री चन्द्रवंशी

—-
कालापीपल क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुरा में 30 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित हो रहे सामुहिक सम्मेलन में 1247 कन्याओं का विवाह होगा। यह एक महत्वपूर्ण इवेंट हैं। इसके लिए माइक्रो प्लानिंग, बेहतर कम्युनिकेशन और जनसहयोग की आवश्यकता है। यह बात कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम पंचायत रामपुरा में सामुहिक विवाह के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के दौरान कही। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्री घनश्याम चन्द्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश पाटीदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता भोजराज परमार, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा गंगारे, एसडीओपी श्री निमेश देशमुख, जनपद पंचायत सीईओ कालापीपल श्री डीआरएस राणा, शुजालपुर श्रीमती रूषाली पोरस, तहसीलदार कालापीपल श्रीमती मधु नायक सहित शासकीय विभागों के अधिकारी, आसपास के क्षेत्र के सरपंचगण व बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

इस मौके पर विधायक श्री चन्द्रवंशी ने संबोधित करते हुए सभी सरपंचों से कहा कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों से पर्याप्त संख्या में वालेंटियर्स लाएं। लाए जा रहे वालेंटियर्स की सूची सौंपे। उन्होंने सरपंचों से कहा कि स्वयं आगे बढ़कर सेवा-भावना के साथ कार्य को पूरा करें।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि सामुहिक विवाह के लिए बन रहे प्रत्येक पण्डाल में नोडल अधिकारी नियुक्त करें। कलेक्टर ने कहा कि सम्मेलन की सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं अन्य आपात स्थितियों के लिए कन्ट्रोल रूम बनाएं। प्रत्येक पण्डाल के लिए नोडल अधिकारी बनाए। साथ ही पण्डाल में पर्याप्त संख्या में शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाएं। भोजन व्यवस्था के लिए माइक्रो लेवल पर प्लानिंग करें। भोजन की गुणवत्ता उत्तम रहे, भोजन में प्रयुक्त होने वाली सामग्री गुणवत्तापूर्ण हो। सामुहिक विवाह स्थल पर पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की भी रखें। सामुहिक विवाह सम्मेलन में पाण्डालों एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए नक्शा तैयार कर सरपंचों के ग्रुप में प्रेषित करें, ताकि सभी व्यवस्थित रूप से अपने-अपने स्थल पर पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक श्री राजपूत ने कहा कि सम्मेलन स्थल पर वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल पूर्व से निर्धारित करें। यातायात व्यवस्था के लिए मार्ग खाली रखें। पण्डालों में जाने वाले कार्यकर्ताओं को प्रवेश पत्र प्रदान करें।

जिला पंचायत सीईओ श्री टैगोर ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता परीक्षण के लिए टीम बनाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पण्डाल में ठण्डे पानी की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा सभी शासकीय सेवकों एवं जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा। जनपद अध्यक्ष श्रीमती परमार ने सभी वालेंटियर्स से अनुरोध किया कि वे अपनी सेवाएं देने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें और आयोजन को यादगार बनाएं। अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी ने सम्मेलन आयोजन की रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भोजन के लिए 16 पाण्डाल एवं विवाह के लिए 13 पाण्डाल बनाए जायेंगे। कार्यक्रम का संचालन श्री भोजराज परमार ने किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सरपंचों ने सुझाव भी दिये। इसके पश्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल, भोजन पाण्डाल का निरीक्षण भी किया।

#CMMadhyaPradesh #मुख्यमंत्री_कन्या_विवाह_योजना #madhyapradesh #collectorshajapur #Kalapipal #shajapur

CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
@followers

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

महिला टीचर की लूट गई जमापूंजी! डिलीवरी ब्वॉय ने शिक्षिका को झांसे में लेकर किया बड़ा कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान     |     सुहागरात के दिन ही दूल्हे की मौत, हो गया ये दर्दनाक हादसा, परिवार में पसरा मातम     |     स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, 4 लड़के और 2 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार     |     बदमाशों ने युवती को रूम बुलाया, युवक ने किया मना तो फ्लैट में हुई हैरान करने वाली घटना     |     देवर का कारनामा, भाभी को मारकर जंगल में गाड़ आया लाश… MP के उमरिया में वारदात     |     रीवा की लेडी कांस्टेबल की गुंडागर्दी, सतना पुलिस की मदद से महिला को थाने लाकर जमकर पीटा     |     हॉस्टल में लड़की के पेट में अचानक उठा तेज दर्द, मेडिकल रिपोर्ट देख डॉक्टर रह गए सन्न… फिर हुआ गैंगरेप का खुलासा     |     ऑर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस (एआई) से होगी अवैध खनन की निगरानी : CM मोहन यादव     |     गरीबी के विरूद्ध प्राप्त हो रही सफलता में मध्यप्रदेश प्रमुख सहयोगी राज्य : CM मोहन यादव     |     MP में भी पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू, CM मोहन ने दिए निर्देश     |