मंडप पर रसगुल्ला खाकर दुल्हन बोली- मैं हाथ धोकर आई… फिर पता चला ऐसा सच कि गुस्से में दूल्हे ने फेंका सेहरा, बारात ले गया वापस

बिहार के मुंगेर में एक दुल्हन शादी के मंडप से ही भाग गई. जयमाला होते ही उसे मंडप पर लाया गया. वहां उसने सात फेरे लेने से पहले रसगुल्ला खाया. फिर दूल्हे से बोली- मैं हाथ धोकर आती हूं. इधर दूल्हा उसका इंतजार करता रह गया और उधर दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई. दूल्हे को जैसे ही पता चला कि उसकी दुल्हन भाग गई है तो वो भड़क गया. उसने गुस्से में सेहरा फेंक दिया. उसके बाद बारात लेकर वापस लौट गया.

वहीं, लड़की के परिजन सीधे थाने पहुंचे. पुलिस ने बेटी को ढूंढने की गुहार लगाने लगे. मामला असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत का है. यहां अरुण मंडल की 21 साल की बेटी नंदनी उर्फ नेहा कुमारी की बुधवार को शादी थी. गाजे बाजे के साथ दूल्हा बारात लेकर पहुंचा. बारातियों का धूमधाम से स्वागत किया गया. इसके बाद जयमाल की रस्म भी हंसी-खुशी हो गई. फिर बारी आई मंडप पर सात फेरे लेने की.

नेहा ने मंडप पर बैठ एक रसगुल्ला खाया. फिर कहा कि मेरे हाथ चिपचिपे हो रहे हैं. मैं बस हाथ धोकर आई. काफी देर हो गई. लेकिन दुल्हन वापस नहीं लौटी. परिवार वाले दुल्हन के कमरे में गए तो पाया की वो तो वहां थी ही नहीं. तभी पता चला कि दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है. यह जानकर दूल्हा गुस्सा हो गया. उसने गुस्से में पगड़ी उतारकर फेंक दी. अन्य बारातियों ने भी ठीक ऐसा ही किया. फिर वो बारात लेकर वापस लौट गए.

मजदूरी का काम करते हैं पिता

दुल्हन नेहा के पिता अजय मंडल ने बताया ‘हमारी चार बेटियां और दो बेटे हैं. हमलोग दिल्ली में पूरे परिवार के साथ रहकर मजदूरी का काम करते हैं. हमने अपनी बड़ी बेटी नेहा की शादी पिछले साल संग्रामपुर प्रखंड के बैजनाथपुर गांव निवासी कपिलदेव मंडल के पुत्र अमरजीत कुमार से तय की थी. शादी को लेकर ढाई लाख रूपये दहेज भी दिए थे. नवंबर 2024 में छठ पूजा के समय नेहा की शादी का दिन रखा गया था, लेकिन लड़के वालों ने किन्ही कारणों से मना कर दिया. जिसके बाद 23 अप्रैल 2025 की शादी का दिन रखा गया. लेकिन शादी के दिन ही बेटी भाग गई.’

पुलिस कर रही मामले की जांच

परिजनों ने नेहा के घर से भागने का रिपोर्ट असरगंज थाना को दे दी है और पुलिस मामले की छान बीन में जुटी है. पुलिस ने कहा- हमने दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है. जल्द गी उसे ढूंढ लिया जाएगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मंडप पर रसगुल्ला खाकर दुल्हन बोली- मैं हाथ धोकर आई… फिर पता चला ऐसा सच कि गुस्से में दूल्हे ने फेंका सेहरा, बारात ले गया वापस     |     पत्नी और ससुराल वालों ने किया परेशान, पति ने होटल के कमरे में लगाई फांसी… भाई को भेजी वीडियो     |     पहलगाम के गुनहगारों पर पहला एक्शन, मिट्टी में मिलाया गया आदिल-आसिफ का घर     |     पहलगाम अटैक के बाद निशाने पर कश्मीरी छात्र, उत्तराखंड में मिली धमकी; वायरल हो रहे सोशल मीडिया पोस्ट     |     पहले बनाता टार्गेट की लिस्ट, पहनता लोको पायलट की ड्रेस, फिर… रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, ऐसे करता था ट्रेन में चोरी     |     नर्मदा घाटी विकास विभाग के अधिकारियो द्वारा मक्सी में विशेष केंप लगाकर की गई सिंचाई राजस्व वसूली मक्सी में नर्मदा जी के पानी से गेहूं का दोगुना उत्पादन अधिक हुआ     |     पैसों का लालच बना पहलगाम में पर्यटकों की जान का दुश्मन, इन 2 अपनों ने ही दिया देश को ‘धोखा’     |     हिरन दफनाने के लिए खोदा गड्ढा, मिल गए ‘शिवजी’; पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़     |     पहलगाम के पाप का होगा हिसाब, खौफ में आतंक का पनाहगार पाकिस्तान     |     घर पर कितना रख सकते हैं सोना और कैश, जानिए क्या कहते हैं नियम     |