ठंडी तासीर के हैं ये 5 नेचुरल पाउडर, गर्मी में लाएंगे चेहरे पर निखार

गर्मी में तेज धूप से होने वाली टैनिंग और दूसरी तरफ पसीने की वजह से स्किन की फ्रेशनेस चली जाती है. इससे चेहरा बहुत ही डल दिखने लगता है. वहीं गर्मी बढ़ने पर चेहरे पर पिंपल्स होना सबसे ज्यादा परेशान करने वाली समस्या होती है. ज्यादा गर्मी बढ़ने पर कुछ लोगों के चेहरे पर लाल चकत्ते होना, रैशेज, तेज जलन जैसी दिक्कतें भी होने लगती हैं. ऐसे में त्वचा को हील करने के लिए कुछ ठंडी तासीर की चीजें लगानी चाहिए. ऐसे ही पांच तरह के पाउडर हैं जो न सिर्फ आपकी त्वचा को फ्रेश रखेंगे, साथ ही स्किन प्रॉब्लम भी दूर रहेंगी.

चेहरे पर गर्मी में कुछ नेचुरल चीजों के पाउडर से बने फेस पैक लगा सकते हैं जो टैनिंग भी हटाएंगे और रैशेज, पिंपल्स जैसी प्रॉब्लम से भी निजात दिलाएंगे. चलिए देख लेते हैं कौन से हैं वो पाउडर.

नीम की पत्तियों का पाउडर

नीम का पौधा जड़ से लेकर तना, पत्ती, फल और छाल तक हर तरह से फायदेमंद होता है. गर्मी में त्वचा को सूदिंग इफेक्ट देना हो या फिर चेहरे पर निकलने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कम करना हो. इसके साथ ही पिंपल्स, एक्ने से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों का पाउडर कमाल का असर दिखाता है.

चंदन पाउडर

चंदन की तासीर भी ठंडी होती है. स्ट्रेस दूर करने के लिए माथे पर इसका लेप लगाने से लेकर स्किन को हील करने तक चंदन पाउडर कमाल का असर दिखाता है. ये रंगत निखारने और त्वचा को मुलायम रखने में हेल्पफुल है.

मुल्तानी मिट्टी

ठंडी तासीर की मुल्तानी मिट्टी गर्मी में स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं होती है. इसे चेहरे के साथ ही आप हाथ-पैरों में भी अप्लाई कर सकते हैं. ये तुरंत जलन से राहत दिलाती है. मुल्तानी मिट्टी स्किन को मुलायम बनाने के साथ पिंपल्स कम करने और टैनिंग हटाकर रंगत निखारने का काम करती है.

संतरा के छिलकों का पाउडर

गर्मी में स्किन के लिए संतरा के छिलकों का पाउडर बनाकर रख लें. ये एक ऐसा फ्री का इनग्रेडिएंट है जो आपको स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है. चिलचिलाती पसीने वाली गर्मी में ये आपकी स्किन को ठंडक देगा और फ्रेश फील करवाएगा. साथ ही इसमें मौजूद विटामिन सी स्किन के टेक्सचर को भी सुधारता है.

गुलाब की पंखुड़ियों की तासीर

गुलाब की पंखुड़ियां न सिर्फ देखने में अच्छी लगती है, बल्कि ये आपकी सेहत से लेकर त्वचा के लिए भी कमाल का असर दिखाती है. इससे बना गुलकंद, रुहफ्जा शरीर को ठंडा रखते हैं तो वहीं इससे चेहरा भी निखर सकता है. गर्मी की स्किन केयर के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को धोकर सुखा लें और इसका पाउडर बनाकर स्टोर किया जा सकता है.

इस तरह से बना लें सारी चीजों का फेस पैक

आप संतरा के छिलकों का पाउडर, गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर, नीम की पत्तियों का पाउडर और चंदन पाउडर को बराबर मात्रा में मिला लें. मुल्तानी मिट्टी को भी पीसकर पाउडर बना लें और इसे थोड़ी ज्यादा मात्रा में इस मिक्सर में मिलाएं. तैयार किए गए इस पाउडर को शीशे के एयर टाइट कंटेनर में मिलाकर रख लें. हफ्ते में एक से तीन बार तक इस पाउडर को जरूरत के मुताबिक निकालें और उसमें एलोवेरा जेल, गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बना लें. इसे फेस पर अप्लाई करके 20 से 25 मिनट के बाद चेहरा साफ कर लें.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला     |     गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार     |     राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड     |     बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले     |     सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल     |     नाखून उखाड़े, करंट लगाया… दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं     |     छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल     |     पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत     |     बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल     |     विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा     |