पेशी के दौरान युवक को आया चक्कर, मौत; परिजन का आरोप- बेटे के होंठ हो गए थे नीले, बह रहा था खून

मध्य प्रदेश के भोपाल में कोर्ट में पेशी के दौरान एक आरोपी की मौत से हड़कंप मच गया. वाहन चोरी के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था. तभी एक आरोपी युवराज केवट गश खाकर नीचे गिर गया. वह अस्पताल पहुंचता, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई. इस दौरान परिजन ने जमकर हंगामा किया.

परिजन का आरोप है कि तबीयत बिगड़ने पर पुलिस समय पर अस्पताल नहीं लेकर गई, इस वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि मृतक नशे का आदी था और टीबी-दमा जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित था. युवराज के परिजन ने कोर्ट ओर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. पुलिस पर लापरवाही और मारपीट के आरोप लगाए.

शरीर पर चोट के निशान

परिजन का कहना है कि जब घर से गया था, तब ठीक था. लेकिन जब थाने से कोर्ट लेकर गए तो हालत एकदम खराब थी. मरने जैसी स्थिति में कोर्ट लेकर आए थे. होंठ नीले हो रहे थे खून बह रहा था. आंख के पास भी चोट के निशान थे. परिजन ने न्यायिक जांच की मांग की है. भोपाल के हनुमानगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 9 दोपहिया वाहन जब्त किए थे. इनमें मृतक युवराज केवट भी शामिल था.

युवराज पर 13 आपराधिक मामले दर्ज

युवराज पर भोपाल के अलग-अलग थानों में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं. युवराज केवट , महेश बघेल और राजू मंडलोई को हनुमानगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा था. इनसे पूछताछ में कागजात मांगे तो इन्होंने बाइक दूसरे की होना बताया और कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए. थाने लाकर सख्ती से पूछताछ में इन्होंने वाहन चोरी का होने कुबूल किया था और गाड़ी भोपाल टॉकीज के पास से चोरी करना बताया. इसके साथ ही आरोपियों ने अलग अलग स्थानों से 8 वाहन चोरी करनाकुबूलकियाथा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने बाल-मृत्यु दर कम करने की समीक्षा की     |     शाजापुर नप में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |