गर्मियों में टैनिंग से नहीं छिपाना पड़ेगा चेहरा! ये 5 नुस्खे त्वचा को बनाएंगे ग्लोइंग

गर्मियों में स्किन का सबसे ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है. तेज धूप की किरणों और प्रदूषण से त्वचा पर काफी बुरा असर पड़ता है. इससे त्वचा की रंगत काली दिखने लगती है. टैनिंग से स्किन का नेचुरल ग्लो भी कम हो जाता है. चेहरे पर डलनेस आने की वजह से कॉन्फिडेंस भी कम होने लगता है. ऐसे में गर्मियों के दौरान सही स्किन केयर रुटीन फॉलो करें.

कुछ लोग टैनिंग की समस्या से बचने के लिए ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसमें मौजूद केमिकल्स स्किन को खराब कर सकते हैं. त्वचा से टैनिंग दूर करने के लिए आप नैचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे स्किन पर किसी तरह का बुरा असर नहीं पड़ेगा. आइए जानते हैं इन सिंपल टिप्स के बारे में…

नींबू का रस

नींबू एक नेचुरल ब्लीच है और इसमें विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है, जो टैनिंग को कम करने में मदद करता है. नींबू का रस त्वचा की सतह से डेड सेल्स को हटाता है. आप गुलाब जल में नींबू का रस मिलाकर टैनिंग वाली जगह पर लगा सकते हैं. 10 से 15 मिनट के बाद आप चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है. यह न केवल त्वचा को हाइड्रेट करता है बल्कि टैनिंग को भी कम करता है. आप ताजी एलोवेरा जेल निकालकर इसे त्वचा पर 15-20 मिनट के लिए लगा सकते हैं और फिर धो सकते हैं.

दही और हल्दी का पैक

दही और हल्दी का फेस पैक त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा की रंगत को निखारते हैं. एक चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी मिला कर चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद धो लें. यह पैक त्वचा को टैनिंग से राहत दिलाने में मदद करेगा.

ओटमील स्क्रब

ओटमील एक अच्छा स्क्रब है, जो त्वचा की गहराई से सफाई करता है. ओटमील को दूध में मिला कर एक पेस्ट बना लें और इसे टैनिंग वाली जगह पर हल्के हाथों से मसाज करें. यह न केवल टैनिंग को कम करता है, बल्कि त्वचा को मुलायम भी बनाता है.

टमाटर का रस

टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो त्वचा को सूरज की किरणों से होने वाली क्षति से बचाता है. टमाटर का रस त्वचा पर लगाने से इसकी रंगत हल्की होती है. इससे स्किन काफी सॉफ्ट और ग्लोइंग भी बनती है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला     |     गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार     |     राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड     |     बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले     |     सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल     |     नाखून उखाड़े, करंट लगाया… दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं     |     छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल     |     पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत     |     बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल     |     विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा     |