16 करोड़ के साथ रोहित शर्मा का ये कैसा इंसाफ? मुंबई इंडियंस के लिए बन गए ‘बोझ’

मुंबई इंडियंस की टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है. टीम के स्क्वॉड में वर्ल्ड क्रिकेट के इस टॉप प्लेयर्स शामिल हैं. लेकिन आईपीएल 2025 में इस टीम का आगाज काफी निराशाजनक रहा है. ये टीम अभी तक दो मैच खेल चुकी है और जीत का खाता खोलने में नाकाम रही है. इस टीम का एक स्टार खिलाड़ी तो पिछले सीजन से ही फ्लॉप होता आ रहा है. इस सीजन के शुरुआती दो मैचों में भी इस खिलाड़ी की ओर से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. चौंकाने वाली बात ये भी है कि इस खिलाड़ी को मुंबई की टीम ने 16.30 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.

लगातार फ्लॉप हो रहे रोहित शर्मा

आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे. लेकिन रोहित के लिए इस सीजन की शुरुआत काफी खराब रही है. वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टीक भी नहीं पा रहे हैं. रोहित इस बार पहले मुकाबले में 4 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए थे. वहीं, दूसरे मैच में भी उन्होंने 4 गेंद ही खेली और 8 रन बनाकर अपने विकेट गंवा बैठे. हालांकि, रोहित का ये खराब फॉर्म आईपीएल के पिछले सीजन में भी देखने को मिला था.

पिछली 10 पारियों में बुरी तरह हुए फेल

आईपीएल में रोहित की पिछली 10 पारियों की बात की जाए तो वह सिर्फ 1 बार ही अर्धशतक लगा सके हैं. ये अर्धशतक उन्होंने पिछले सीजन के आखिरी मैच में मारा था. इसके अलावा वह 6 बार दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके हैं और सिर्फ 2 बार ही 30 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. आईपीएल में रोहित का रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है, जहां उन्होंने पांच बार अपनी टीम को खिताब दिलाया और 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन पिछली 10 पारियों के आंकड़ें उनके कद और प्रतिभा के हिसाब से काफी खराब हैं. यह आंकड़ा तब और चौंकाने वाला लगता है, जब हम उनके आईपीएल करियर के शानदार रिकॉर्ड को देखते हैं, जिसमें दो शतक और 43 अर्धशतक के साथ उन्होंने 6636 रन बनाए हैं.

हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि आईपीएल 2025 का सीजन अभी शुरूआती दौर में है और रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ी के लिए फॉर्म में वापसी करना कोई बड़ी बात नहीं होती है. फिर भी, पिछले 10 पारियों में लगातार बड़े स्कोर की कमी ने रोहित पर सवाल खड़े किए हैं. रोहित इस बार मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 16.30 करोड़ रुपए मिले हैं, जो उनके प्रदर्शन के हिसाब से टीम को भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |     आफत बनकर आई आंधी… नोएडा की दो सोसाइटी में तेज हवाओं से उड़े खिड़की-दरवाजे; ढह गई बालकनी     |     दिल्ली पुलिस खरीदेगी 32 AI ड्रोन्स, रात में भी अपराधियों पर रखेंगे नजर; जानें इसकी और खासियत     |     विदेश में गूंजेगी ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, 8 देशों के लिए इन सांसदों को मिली जिम्मेदारी     |     जनेऊ लेकर सत्यानाश की शपथ… पटना में बृजबिहारी को श्रीप्रकाश से मरवाया, कहानी बाहुबली मुन्ना शुक्ला की, अब अंतिम सांस तक काटेगा जेल     |     उत्तराखंड: केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, हेलीकॉप्टर में बैठे 3 लोग सुरक्षित     |