भण्डेड़ी जल प्रदाय योजना के कॉन्ट्रेक्टर को ब्लैक लिस्टेड करने और उस पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश, कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर विकास कार्यों और गेहूं उपार्जन के कार्य का निरीक्षण किया
शाजापुर।।
जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के ग्राम भण्डेड़ी में जल जीवन मिशन की जल प्रदाय योजना के क्रियान्वयन के लिए नियुक्त कॉन्ट्रेक्टर मोहित बिल्डकॉन के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने तथा ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश आज कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने ग्राम भण्डेड़ी की जल प्रदाय योजना के निरीक्षण के दौरान दिये। कलेक्टर ने इस ग्राम की जल प्रदाय योजना की दल बनाकर गहन जाँच करने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने आज विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम भण्डेड़ी में ग्रामीणों ने जल प्रदाय योजना की अनेक खामियां कलेक्टर को बताई। कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत को देखते हुए योजना की विस्तार से जाँच करने के निर्देश दिये। कलेक्टर सुश्री बाफना ने आज दुपाड़ा में 5 वर्ष से निर्माणाधीन अपूर्ण गौशाला का भी निरीक्षण किया। इतने वर्षों से गौशाला निर्माण अपूर्ण होने को देखते हुए कलेक्टर ने निर्माण राशि सरपंच एवं सचिव से वसूल करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिये।
कलेक्टर ने ग्राम दुपाड़ा के खेड़ापति वेयर हाउस एवं उप अनाज मण्डी में समर्थन मूल्य पर की जा रही गेहूं खरीदी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान खेडा़पति वेयर हाउस में व्यवस्थित रूप से खरीदी करने के निर्देश खरीदी एजेंसी को दिये। कलेक्टर ने उप मण्डी में की जा रही खरीदी के संबंध में निर्देशित किया कि खरीदे गये गेहूं की स्टेकिंग सही कराएं और सेंट्रल वेयर हाउस मक्सी में तत्काल परिवहन करें। इसके उपरांत कलेक्टर ने लसुड़िया जगमाल में निर्माणाधीन गौशाला के निरीक्षण के दौरान निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही गौशाला के लिए स्थानीय दानदाताओं को सामग्री प्रदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए भी कहा। इसके उपरांत ग्राम भोपाखेड़ी में जल निगम द्ववारा बनाए गये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। ग्राम डोकरगांव में जल संरक्षण के लिए बनाई गई कन्टूर ट्रेंचेस का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने मानव श्रम से कन्टूर बनाने के निर्देश दिये। साथ ही ग्राम डोकरगांव में ही कलेक्टर ने प्रस्तावित तालाब एवं पेयजल वितरण कार्य का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री विजय सिंह चौहान, तहसीलदार श्री सुनील पाटिल, जनपद पंचायत सीईओ श्री अमृतराज सिसोदिया, नायब तहसीलदार श्रीमती दिव्या जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
@followers
#MadhyaPradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर