पैक्स संस्थाओ का पंजीयन मार्च तक पूर्ण कराए- कलेक्टर सुश्री बाफना ने जिला स्तरीय सहकारी विकास समिति की बैठक में कहा
शाजापुर
—
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री बाफना ने पैक्स पुर्नगठन अन्तर्गत 5 पैक्स संस्थाओ खोखराकलां से मो. मछनाई, देवली से पोलायकलॉ, अव. बडोदिया से खडी, कालापीपल से पासीसर, बोलाई से बोलाई-2 का पंजीयन मार्च माह तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने सहायक संचालक मत्स्य को लक्ष्यानुरूप 3 मत्स्य संस्थाओ के पंजीयन कराने, मत्स्य संस्थाओ के लिए बिजनेस डेव्हलपमेंट तथा मत्स्य संस्थाओ को मत्स्य महासंघ की सदस्यता दिलाने की कार्यवाही करने, प्रतिनिधि दुग्ध संघ उज्जैन तथा भोपाल को लक्ष्यानुरूप दुग्ध सहकारी संस्थाओ के विधिवत प्रस्ताव तैयार कराकर पंजीयन के लिए प्रस्तुत करने, अभियान चलाकर जिले के सभी कृषको को पैक्स से जोड़ने के निर्देश भी दिए। साथ ही कलेक्टर ने पैक्स संस्थाओ द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेन्टर द्वारा प्रदाय सेवाओ की समीक्षा करने तथा उन्हे लाभप्रदता में लाने के लिए बैंक सखी दीदीयों को इन्सेंटिव आधार पर सीएससी में कार्य कराये जाने के निर्देश उपायुक्त सहकारिता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीसीसीबी शाजापुर को दिये।
सहकारी संस्थाओं में गबन धोखाधड़ी के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए करते हुए कलेक्टर सुश्री बाफना ने गबन के प्रकरणों में वसूली नहीं होने से अप्रसन्नता व्यक्त की ।
इस दौरान उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी. गुप्ता ने बैठक के संबंध में बिन्दुवार जानकारी दी। इस अवसर पर उप संचालक कृषि विभाग श्री केएस यादव, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. मार्डिक, सहायक संचालक मत्स्योद्योग विभाग श्रीमती विनीता गौतम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री विशेष श्रीवास्तव, सीएससी केन्द्र के जिला प्रतिनिधि श्री राकेश शर्मा, प्रबंधक भोपाल दुग्ध संघ से श्री नितेश अलावा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
Department Of Cooperative, Madhya Pradesh
#MadhyaPradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर