पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये

शाजापुर

आगामी वर्षा ऋतु के दौरान किये जाने वाले पौधरोपण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी अभी से तैयारी करें। किस नर्सरी से कौन से पौधे खरीदे जाना है, प्लानिंग करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज समयसीमा पत्रों एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में दिये। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले एवं गुलाना श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर व सुश्री अंकिता पाटकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय समाधान में चयनित शिकायतों की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिये कि खराब पड़ी नलजल योजनाओं के मरम्मत का कार्य करवाएं। साथ ही जल निगम एवं जलजीवन मिशन के अंतर्गत खोदी गई ग्रामीण सड़कों के रेस्टोरेशन के काम में तेजी लाएं। जलजीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण हुई योजनाओं जिनका ग्राम पंचायतों को हस्तांतरण हो गया है, का निरीक्षण करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये। साथ ही अपूर्ण नलजल योजनाओं को शीघ्र पूरा कर मार्च के अंत तक ग्राम पंचायतों को हस्तांरित करने के लिए भी कलेक्टर ने कहा। जिन नलजल योजनाओं का हस्तांतरण गलत तरीके से हुआ है, उनका निरीक्षण कर योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की जायेगी। लापरवाही करने वाले सहायक यंत्रियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी।

जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत रूलकी के सचिव द्वारा शिकायतकर्ता आवेदक की मृत्यु होने पर अंत्येष्टी सहायता राशि के संबंध में समय पर जाँच कर रिपोर्ट नहीं देने पर कलेक्टर ने एक वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र देने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने उद्योग अधिकारी को कालापीपल आईटीआई मुख्य भवन के सामने अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने ऐसे हितग्राही जिन्हें किश्त प्रदान कर दी गई है और आवास निर्माण शुरू नहीं हुआ है, के बैंक खातों पर रोक लगाने के निर्देश दिये। गौशालाओं की भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को दिये। कृषि उपसंचालक को कलेक्टर ने मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं को 01 अप्रैल से शुरू कराने के निर्देश दिये। रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर खरीदी से जिले के स्वसहायता समूहों के सीएलएफ को जोड़ने तथा खरीदी का प्रशिक्षण देने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को दिये। इस मौके पर पशु चिकित्सा विभाग की राष्ट्रीय पशुधन मिशन एवं किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सीएम राईज विद्यालयों के निर्माण, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत निजी खेतों में फलोद्यान, खेत तालाब, सामुदायिक तालाब, परकोलेशन टेंक, कन्टूर ट्रेंच निर्माण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत पात्र परिवारों का सत्यापन एवं ई-केवायसी, अस्पतालों से मरीजों के रेफर करने एवं सीएसआर के तहत लिए जाने वाले कार्यों की समीक्षा भी कलेक्टर ने की।

#TL
#MadhyaPradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मऊगंज में एएसआई की हत्या के केस में 150 लोगों पर एफआईआर, अब तक 20 की गिरफ्तारी     |     MP High Court का आदेश, यूपीएससी में ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में नहीं मिलेगी छूट     |     मामूली बात पर हुआ विवाद, बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मार दी गोली     |     सुनंदा शर्मा ने बाबा महाकाल से लिया आशीर्वाद, भस्मआरती में शामिल होकर बोलीं- अनुभव शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता     |     उमंग सिंघार के आरोपों पर गोविंद सिंह का पलटवार- सिंघार ने मेरा टेंडर लिया, हर जगह जाना ही पड़ेगा     |     पेड़ काटते हुए 33 हजार केवी तार के संपर्क में आने से युवक की मौत, घंटों लटका रहा शव, प्रशासन की लापरवाही पर लोगों का फूटा गुस्सा     |     PM मोदी ने की MP के गांव की तारीफ तो गदगद हुए CM मोहन, जताया आभार     |     बुर्का पहनकर घर में घुसे चोर, महज 8 मिनट में एक करोड़ से ज्यादा का कैश और ज्वैलरी उड़ाई     |     बेटों की शादी के बाद अब मैं वानप्रस्थी हो जाऊंगा, पूरा समय किसानों की सेवा में लगाऊंगा: शिवराज     |     बीच सड़क पर आत्माओं को बुलाया! कौन थी लाल साड़ी वाली महिला? जबलपुर में ढूंढ रही पुलिस     |