दोस्त के नाम छोड़ा एक लेटर… फिर लगा लिया मौत को गले, B.Tech के छात्र के सुसाइड केस से मची सनसनी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां उधारी का पैसा वापस नहीं मिला तो एक छात्र ने फंदे से लटककर जान दे दी. मृतक छात्र का बी-टेक फर्स्ट ईयर में पढ़ता था. उसने दोस्त को कुछ रुपये उधार दिए थे. दोस्त पैसे वापस नहीं कर रहा था, इसके चलते उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया.

घटना शहर के टीटी नगर थाना इलाके की है. दरअसल, रीवा को रहने वाला छात्र सत्यम द्विवेदी किराए के कमरे रहकर बी-टेक का पढ़ाई कर रहा था. उसने अपने दोस्त को उधार पैसे दिए थे. लेकिन दोस्त ने जब पैसे नहीं लौटाए तो उसने आहत होकर किराए के कमरे फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजन के सुपुर्द कर दिया.

सुसाइड नोट में लिखा

इधर, पड़ताल के दौरान पुलिस को कमरे से सुसाइड में मृतक ने लिखा- मेरे परिवार को पैसा लौटा दो. तुमने कहा था बुधवार तक दे दोगे, लेकिन नहीं दिए. मैंने तुम्हारी मदद की है, तुम्हारे मामा ने भी वादा किया था कि जल्द पैसा लौटा दोगे. अब तुम क्यों नहीं लौटा रहे हो?

मृतक के बड़े भाई ने बताया

मृतक के बड़े भाई शिवम द्विवेदी का कहना है कि गांव के ही रहने वाले आदर्श द्विवेदी की सत्यम से दोस्ती थी. आदर्श हमारा दूर का रिश्तेदार भी है. उसने करीब 6 महीने पहले परेशानी का बताकर सत्यम से 80 हजार रुपए ले लिए थे. दोस्त को परेशानी में देख सत्यम ने पिता से पूछे बिना उसे पैसे दे दिए. आदर्श ने बाद में पैसे लौटाने से साफ इंकार कर दिया था, जिसके चलते पिता सत्यम से नाराज थे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |