BJP के पूर्व मंत्री ने पुलिस को दी धमकी, उंगली दिखाते हुए कहा- देख लूंगा, खामोश खड़े रहे इंस्पेक्टर

मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर फिर से पुलिस से उलझ गए. उन्होंने पुलिस अफसर को उंगली दिखाते हुए उन्हें देख लेने की धमकी दी. घटना होली वाले दिन यानी शुक्रवार की है. पूर्व मंत्री ने पुलिस पर होली खेलने वाले युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस ने होली खेल रहे युवकों को बेवजह पीट दिया. जबकि इस मामले में पुलिस ने इससे इनकार किया है. पुलिस अफसर के मुताबिक, वह बीच सड़क पर होली खेल रहे युवकों को समझाने पहुंचे थे.

पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर का इससे पहले भी पुलिस से विवादों का नाता रहा है. साल 2024 में अंचल सोनकर ने पुलिस अधिकारी को थाने में घुस कर मारने की धमकी दी थी. वह जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र से पाच बार विधायक रह चुके हैं. अंचल सोनकर, उमा भारती सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रह चुके हैं.

थाना प्रभारी को दिखाई उंगली

ताजा मामला जिले के बेलबाग थाना क्षेत्र के भरतीपुर इलाके का है. पूर्व मंत्री का पुलिस को धमकाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के तेवरों को देखकर बेलबाग थाने के प्रभारी प्रवीण कुमरे खामोश खड़े रहे. इस बीच अंचल सोनकर थाना प्रभारी को उंगली दिखाते नजर आए. इस दौरान वह गुस्से में नजर आए. इससे पहले भी वह अपने इन्ही तेवरों की वजह से चर्चा में रहे हैं

पहले भी दे चुके हैं पुलिस को धमकी

इससे पहले अगस्त 2024 में भी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने पुलिस पर आरोप लगते हुए दलाल बताया था. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस को सुधरने को कहा, चेतावनी लहजे में उन्होंने पुलिस से कहा था कि सुधरे तो थाने में घुसकर पुलिस को मारेंगे. एक युवक की हत्या के मामले में उन्होंने पुलिस से कहा था कि ‘इस पूरे इलाके में पुलिस के संरक्षण में जुआ सट्टा और अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. यदि आरोपियों को चाकू मारने के तुरंत बाद पकड़ लिया जाता तो एक बेगुनह की जान नहीं जाती.’

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |