मुंगेर में ASI की हत्या के आरोपी का एनकाउंटर, हथियार छीनकर भाग रहा था

बिहार के मुंगेर में एएसआई संतोष सिंह की हत्या करने वाले आरोपी का एनकाउंटर हुआ है. आरोपी रणवीर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस बीच उसने पुलिस जवान की रायफल छीन भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, बाद में पुलिस को उसपर गोली चलानी पड़ी. आरोपी के पैर में गोली है. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी रणवीर यादव को भागने के दौरान पैर में गोली लगी है.

मुंगेर एसपी इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई थी. पुलिस ने एएसआई संतोष सिंह की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी रणवीर उर्फ गुड्डू यादव की गिरफ्तार किया. इस बीच जब पुलिस उसे लेकर थाने आ रही थी, तभी पुलिस टीम की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. उन्होंने बताया कि अपराधी गुड्डू यादव उसी गाड़ी में मौजूद था. एक्सीडेंट होते ही उसने एक जवान की रायफल छीनी और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने उसे रोका, बाद में उसपर गोली चलाई गई, जो अपराधी के पैर में लगी.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए अपराधी गुड्डू यादव को इलाज के लिय सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक, एएसआई संतोष कुमार की हत्या करने वाले आरोपियों मेंअब तक मुख्य आरोपी रणवीर यादव समेत उसके अन्य चार सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें एक महिला भी शामिल है.मुंगेर में भीड़ के हमले में घायल एएसआई संतोष सिंह की पटना में उपचार के दौरान मौत हो गई. इससे दो दिन पहले भी अररिया में भीड़ द्वारा एएसआई राजीव रंजन की हत्या कर दी गई थी.

विवाद सुलझाने पहुंचे थे ASI

होली की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर में दो पक्षों में विवाद हो गया. सूचना डायल 112 पर दी गई. डायल 112 पर एएसआई संतोष सिंह ड्यूटी पर थे. वह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों के विवाद में बीच-बचाव किया. इसी बीच रणवीर उर्फ गुड्डू यादव और उसके परिजनों ने एएसआई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और गर्दन में गंभीर चोट आईं.

पहले उन्हें इलाज के लिए मुंगेर के निजी अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर देख पटना रेफर किया गया. इस बीच इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उधर, घटना के बाद आरोपी परिवार समेत फरार हो गया. बाद में पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शांति और सौहार्द के साथ मक्सी में संपन्न हुआ होली पर्व, सादगी से अदा हुई जुमे की नमाज पुलिस रही मुस्तेद     |     कोल्पिंग स्कूल सर्वश्रेष्ठ परिणाम की ओर अग्रसर, स्कूल की छात्रा का नोसेना     |     3 दिन में बच सके तो बच, मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया     |     टीकमगढ़ में ऑयल मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान     |     अपनी ही पार्टी नेताओं से परेशान दिखे दिग्विजय सिंह, दे डाली नसीहत     |     छतरपुर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, होली के लिए बागेश्वर धाम जा रहा था परिवार     |     दोस्त के नाम छोड़ा एक लेटर… फिर लगा लिया मौत को गले, B.Tech के छात्र के सुसाइड केस से मची सनसनी     |     वो ईसाई लड़की, जिसके प्यार में दीवाना हो गया था औरंगजेब… क्यों अधूरी रह गई थे ये लव स्टोरी?     |     34000 सैलरी, हर महीने 4.44 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर… 7 करोड़ का गबन करने वाला क्लर्क 16 दिन से गायब, अब मिला सुसाइड नोट     |     महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग… धधकते अंगारों से गुजरे गांव के 1000 लोग, होली पर 150 सालों से निभाई जा रही अनोखी परंपरा     |