कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव इस समय सुर्खियों में बनी हुई है. रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दुबई से गोल्ड की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. अब रान्या की गोल्ड तस्करी के केस में नया खुलासा हुआ है. डीआरआई अधिकारियों की जांच के दौरान पता चला कि रान्या राव कैसे अवैध तरीके से एयरपोर्ट से सोना ले जा रही थी. डीआरआई की जांच में खुलासा हुआ है कि रान्या राव दुबई से अवैध रूप से लाए गए सोने को केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सरकारी वाहन में सोना ले जा रही थी.
रान्या राव डीजीपी रामचन्द्र राव की सौतेली बेटी हैं. दरअसल, आईपीएस अधिकारियों को दो अतिरिक्त कारें दी गई हैं. इस अतिरिक्त कार का इस्तेमाल अधिकारी का परिवार करता है. इसी तरह, डीजीपी रामचंद्र राव को भी सरकार की ओर से एक अतिरिक्त कार दी गई है. रान्या राव ने इस सरकारी वाहन से ही सोना पहुंचाया. जांच के दौरान पता चला कि रान्या राव ने इसी गाड़ी से कई बार एयरपोर्ट तक सफर किया था.
एयरपोर्ट स्टाफ को भेजा नोटिस
इस बीच, सीबीआई अधिकारी गौरव गुप्ता के नेतृत्व वाली जांच टीम ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रोटोकॉल स्टाफ को नोटिस जारी किया है. स्टाफ के तीन लोगों, बसवराजू, महंतेश और वेंकटराजू को नोटिस जारी किए गए हैं. इन्हें शनिवार को पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया गया है. प्रोटोकॉल नियमों को लेकर गौरव गुप्ता की टीम पहले ही सभी नियमों को देख चुकी है. अधिकारियों ने घटना से एक दिन पहले के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है.
इस मामले में जांच की जा रही है. अब तक की जांच में सामने आया है कि रान्या राव ने एक साल में 25 से ज्यादा बार विदेश यात्रा की थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने पूछताछ में बताया था कि उसे दो पैकेट में सोना सौंपा गया था, जिसे मोटे प्लास्टिक के पैकेट में पैक किया गया था. सोने को शरीर में छिपाने के लिए रान्या ने एयरपोर्ट पर ही क्रेप बैंडेज और कैंची खरीदी थी. इसी के बाद अपने शरीर और जू्तों में उन्होंने सोने को छिपाया था. रान्या ने बताया था कि सोने को कैसे छिपाना है उन्होंने यह यूट्यूब वीडियो से सीखा था.
ED और CBI भी कस सकते हैं शिकंजा
सोना तस्करी मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई भी कर रही है. गिरफ्तार अभिनेत्री रान्या राव की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अब ईडी और सीबीआई गिरफ्तारी कर सकते हैं इस बात की आशंका जताई जा रही है. मामले में आगे की जांच के लिए रान्या राव को पहले ईडी अधिकारी और फिर सीबीआई अधिकारी हिरासत में ले सकते हैं.
रान्या राव दुबई से लौटी थी, तभी उन्हें सोने की तस्करी के मामले में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. जांच के दौरान उसके पास से 12.56 करोड़ रुपये के गोल्ड बार जब्त किए गए थे. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. रान्या के फोन और लैपटॉप के डेटा के जरिए DRI तस्करी गिरोह को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है.