बीवी के बॉयफ्रेंड ने कर दी ऐसी डिमांड, सामने खड़े पति ने खो दिया आपा, जंगल में उतरवाए कपड़े फिर…

मध्य प्रदेश के गुना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक जेल में बंद था. पीछे से उसकी बीवी अपने बॉयफ्रेंड संग संबंध बनाने लगी. पति जब जेल से छूटकर बाहर आया तो अचानक पत्नी का बॉयफ्रेंड उसके घर आ धमका. कहने लगा- आज तुम्हारे पति के सामने संबंध बनाएंगे. यह सुनते ही पति-पत्नी ने आपा खो दिया. दोनों ने युवक को जमकर शराब पिलाई. फिर उसकी हत्या कर जंगल में लाश फेंक दी.

मामला 25 फरवरी का है. पुलिस इस केस को सुलझाने की कोशिश कर रही थी. अब जाकर ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश हुआ है. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला का पति अभी फरार है.

मृतक की पहचान 35 वर्षीय आनंद जाटव के रूप में हुई था. आरोपी महिला भारती दोहरे और उसका पति शिवराज दोहरे हैं. पुलिस के मुताबिक, आनंद जाटव, भारती के पति शिवराज के जेल में रहने के दौरान उससे अवैध संबंध बनाता था. शिवराज के जेल से छूटने के बाद भी आनंद का भारती से मिलना-जुलना जारी रहा.

पति के सामने ही कर दी गंदी डिमांड

25 फरवरी को आनंद शराब के नशे में भारती के घर पहुंचा और शिवराज के सामने ही भारती से संबंध बनाने की जिद करने लगा. उसने कहा कि वह उसके पति के सामने ही संबंध बनाना चाहता है. यह बात भारती और शिवराज को नागवार गुजरी. उन्होंने आनंद को सबक सिखाने की ठान ली.

शराब पीने के बाद उतार दिए कपड़े

भारती और शिवराज ने आनंद को मारने की योजना बनाई. उन्होंने आनंद को अपनी स्कूटी पर बिठाकर जंगल में ले गए. वहां उसे और शराब पिलाई. फिर भारती ने आनंद से कहा कि अगर वह संबंध बनाना चाहता है तो पहले अपने कपड़े उतार दे. जैसे ही आनंद ने कपड़े उतारे, भारती और शिवराज ने उसके गले में स्टॉल डालकर उसका गला घोंट दिया.

कपड़े और जूते जला दिए

हत्या के बाद दोनों ने आनंद के कपड़े और जूते वहीं जला दिए और मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि 25 फरवरी की दोपहर एक महिला और पुरुष को आनंद की हत्या करते और उसके कपड़े जलाते देखा गया था. वो दोनों एक काले रंग की स्कूटी पर सवार होकर भाग गए थे.

CCTV से आरोपियों की पहचान की

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान भारती और शिवराज के रूप में की. पुलिस ने फिर भारती को उसके किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया. घटना में इस्तेमाल की गई काली स्कूटी भी बरामद कर ली गई. फिलहाल भारती के पति की तला जारी है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |     मक्सी बेरछा में वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही लगातार जारी 02 वाहन किये गये जप्त     |     आंगनवाडी केंद्रों का प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन हुआ     |     DGP के पुलिस को सख्त निर्देश-त्यौहार पर महिलाओं से अभद्रता करने वालों की खैर नहीं, सोशल मीडिया पर भी रहेगी कड़ी नजर     |     राजगढ़ में खेत में रह रहे बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट पति की मौत, पत्नी घायल     |     इंदौर में चलती हुई बुलेट में लगी आग, चालक ने वाहन को रोड़ पर खड़ा कर बचाई जान     |     छतरपुर में कुएं में गिरने से महिला की मौत, नगर पालिका पर लगा लापरवाही का आरोप     |