शाजापुर
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिये मध्यप्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांत के आधार पर तय की जाने वाली कलेक्टर गाईडलाइन के लिए उप जिला मूल्यांकन समिति से प्रस्तावों, दरों पर चर्चा एवं विश्लेषण किया गया।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने जिला पंजीयक को निर्देश दिये कि वे जहां-जहां कॉलोनियों का निर्माण हो रहा है, उस क्षेत्र की गाईडलाइन की दरों में परिवर्तन करें। शुजालपुर एवं कालापीपल क्षेत्र में कॉलोनियां तेजी से विकसित हो रही है, इसका ध्यान रखें। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से सुझाव भी देने के लिए कहा।
बैठक में समिति द्वारा उप जिला मूल्यांकन समिति से प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण किया गया। जिला पंजीयक श्री विरेन्द्र कुमार डेहरिया ने कहा कि वर्ष 2025-26 के लिये निर्धारित की जाने वाली दरों के संबंध में जन-सामान्य को किसी प्रकार का सुझाव आदि प्रस्तुत करना है तो वे 15 मार्च 2025 सायं 04:00 बजे तक क्षेत्र के उप पंजीयक कार्यालय एवं जिला पंजीयक कार्यालय शाजापुर में उपस्थित होकर दे सकते हैं और वर्ष 2025-26 हेतु निर्धारित की जाने वाली दरों का अवलोकन भी कर सकते हैं।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि के रूप में श्री पंकज नागर, जनपद पंचायत शाजापुर अध्यक्ष श्री शरद शिवहरे, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती मेघा सुमन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री एमएस डेहरिया, अनुविभागीय अधिकारी जलसंसाधन श्री अंकित पाटीदार, नगर तथा ग्राम निवेश उपयंत्री श्री विवेक देवधर, गृह निर्माण मण्डल से श्री अर्पित दनगर, भू अभिलेख अधीक्षक डॉ. पूनम शेखावत भी मौजूद थी।
#MadhyaPradesh
#shajapur
#शाजापुर