शाजापुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन

शाजापुर
—–
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि का वितरण हुआ।

शाजापुर जिले के एनआईसी कक्ष व विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रों पर जिले की लाडली बहनों व महिलाओ को कार्यक्रम का लाईव प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान जिले में ग्राम पंचायतो में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की जानकारी एवं बाल विवाह रोकथाम विषय पर चर्चा की गई। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर कि जानकारी देते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में 5 बालिकाओं को कुल राशि एवं लाडली लक्ष्मी के आश्वासन प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान, परियोजना अधिकारी नेहा चौहान, पर्यवेक्षक दीपशिखा निगम, संगीता यादव उपस्थित थी।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत खोरिया एमा में महिला सभा के आयोजन के दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य व पोषण शिक्षा की जानकारी दी गयी व बाल विवाह न करने तथा सही उम्र में ही विवाह करने की सलाह दी। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर में किस तरह महिलाओ को आश्रय दिया जाता है व कौन सी सुविधा मिलती है, के बारे में बताया गया। इस दौरान विभागीय योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की जानकारी दी गई। जिला पंचायत सीईओ श्री अमृतराज सिसोदिया ने महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने व स्व सहायता समूह के द्वारा किस तरह महिलाये आत्मनिर्भर बन रही है कि जानकारी दी। इस दौरान महिला सरपंच श्रीमती अनिता पाटीदार व उप सरपंच श्रीमती लाड़कुवार बाई को सम्मानित किया गया। राधा बाई जिन्होंने 2 बेटियो के जन्म के बाद ही नसबंदी आपरेशन करवाया था तथा कक्षा 12वी, 10वी एवं 8वी में सर्वाधिक अंक उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व अन्य महिलाये उपस्थित थी।

CM Madhya Pradesh
Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

#internationalwomensday
#ladlibahanayojana
#JansamparkMP
#MadhyaPradesh
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |