KBC 16: जाने का समय आ गया…15 दिन बाद अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, तो इसलिए कही थी ऐसी बात

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. 15 दिन पहले उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि जाने का समय आ गया है. उनके इस ट्वीट के नीचे कई फैंस ने चिंतित होकर उनसे पूछा था कि वो कहां जाने की बात कर रहे हैं? लेकिन अमिताभ बच्चन की तरफ से किसी को भी कोई जवाब नहीं दिया गया था. अब सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बता दिया है कि उन्होंने आखिरकार ये ट्वीट क्यों किया था?

भले ही अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर उन्हें पूछे गए सवालों को जवाब नहीं देते. लेकिन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर वो कंटेस्टेंट ने पूछे हुए हर सवाल का जवाब देते हुए नजर आते हैं. हाल ही में एक कंटेस्टेंट ने बिग बी ये तक पूछ लिया था कि क्या वो उनके साथ डांस करेंगे? अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का जवाब देते हुए उस कंटेस्टेंट से कहा कि अरे भाई साहब कौन नाचेगा? यहां हम को नाचने के लिए नहीं रखा है. इस बीच उन्होंने अपना चर्चित ट्वीट भी पढ़ा, जहां उन्होंने लिखा हुआ था कि जाने का समय आ गया है और तब केबीसी के मंच पर दर्शकों ने उनसे सवाल पूछा कि उन्होंने आखिर ये ट्वीट क्यों किया था? साथ में दर्शकों ने अमिताभ बच्चन को प्यार से डांट लगाते हुए ये भी कह दिया कि आप को कहीं नहीं जाना है. तब अमिताभ बच्चन ने उन्हें एक बड़ा ही दिलचस्प जवाब भी दिया.

जानें क्यों अमिताभ बच्चन ने कहा था ‘जाने का समय आ गया है’

अमिताभ बच्चन ने कहा था कि अरे, इस ट्वीट में मैं कहना चाहता था कि अब काम पर जाने का समय आ गया है. दरअसल उस रात हम शूटिंग खत्म करने के बाद लगभग 1-2 बजे घर पहुंच गए थे, फिर से शूटिंग थी और पूरी बात लिखते-लिखते हम बीच में ही सो गए. दरअसल हम लिखना चाह रहे थे कि अब काम पर जाने का समय आ गया है. इस पूरे खुलासे के बाद बीती रात अमिताभ बच्चन ने फिर एक बार ट्वीट करते हुए लिखा है कि जाएं कि रुकें? हालांकि अब इसका मतलब स्पष्ट हो गया है कि अमिताभ बच्चन पूछ रहे हैं कि वो केबीसी की शूटिंग के लिए जाए या न जाए.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |