जमीन नापने के लिए पहुंचे थे अधिकारी, लोगों ने श्मशान में लगा दी आग… ये थी वजह

बिहार के सीतामढ़ी से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जिले में ग्रामीणों ने जमीन की मापी को रोकने के लिए श्मशान की जमीन में ही आग लगा दी. ऐसे में हालात खराब होते देख पुलिस बल को तैनात करना पड़ा. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के डुमरा प्रखंड के मुरादपुर पंचायत के चकमझौलिया गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है.

भवन के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्तर पर भूमि की वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिए डुमरा अंचल की अंचलाधिकारी, डॉली झा सरकारी अमीन अन्य अधिकारियों के साथ पहुंची. हालांकि स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे थे. ऐस में अंचलाधिकारी जब मौके पर पहुंची, तो उनको स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. स्थिति खराब होते देख मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाना पड़ा.

श्मशान में लगा दी आग

पुलिस ने बताया कि जब अंचलाधिकारी मौके पर पहुंची, तब स्थानीय ग्रामीणों ने जमीन पर आग लगा दी. ऐसे में देखते ही देखते श्मशान भूमि पर आग की लपेटे उठनी लगी, जिसके बाद अंचलाधिकारी व अन्य लोग बेबस हो गए और जमीन की मापी नहीं हो सकी. स्थानीय लोगों का कहना था कि यह जमीन श्मशान घाट की है, जहां सभी शवों का अंतिम संस्कार करते हैं.

क्यों मापी जा रही जमीन ?

अंचलाधिकारी डॉली झा ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन ली जा रही है. कुल 76 डिसमिल जमीन है, जिसमें से 30 डिसमिल जमीन को पंचायत सरकार भवन के लिए चिन्हित किया गया है. खतियान में शमशान नहीं है. इन लोगों ने खुद से ही शमशान बना लिया था. उन्होंने बताया कि 46 डिसमिल तक श्मशान है, उसको नहीं छुआ जा रहा है. ऐसे में बाकी जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए काम शुरू हुआ था. कुछ ग्रामीणों ने यहां लाल झंडा लगाया है और आग लगाई है. साथ ही यह काम किसने किया है, इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है. उन पर अज्ञात रूप से एफआईआर दर्ज किया जाएगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शिव मंदिर से आ रही थीं अजीब आवाजें, अंदर गए भक्त तो देखा फन निकाले बैठे थे ‘नागराज’; फिर जो हुआ…     |     आखिरी बार गढ़वा में तैनाती, फिर तीन साल से छुट्टी पर… कौन थीं JPSC की टॉपर शालिनी विजय, जिनकी केरल में मिली लाश     |     बस में तोड़फोड़, ड्राइवर की पिटाई…बेलगांव पर भिड़ गए महाराष्ट्र और कर्नाटक     |     धालीवाल के पास था जो मंत्रालय वो Exist ही नहीं, पंजाब सरकार का चौंकाने वाला नोटिफिकेशन     |     पत्नी को दिल्ली से महाकुंभ ले गया, स्नान के बाद वीडियो बनाकर शेयर किया… फिर लॉज में ले जाकर मार डाला, कहानी कातिल पति की     |     विमान में शिवराज को मिली टूटी सीट, बोले- एयर इंडिया पर भरोसा भ्रम निकला     |     क्या है JPSC Scam, जिसमें आया था शालिनी विजय का नाम? CBI जांच के बीच अब अफसर की केरल में मिली लाश     |     नासिक में अवैध दरगाह पर क्यों मचा है बवाल? हिंदू संगठनों की मांग, यहां बने बजरंग बली का मंदिर     |     शारदा कान्वेंट हाई स्कूल बरड़वा दीक्षांत समारोह     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने कालापीपल क्षेत्र का किया भ्रमण, कार्यो की स्तिथि देखी,प्रसंसा भी की     |