अगर आप भोजन कर रहे हैं और आपके भोजन करते समय बाल धोखे से मुंह में चला जाए तो इंसान परेशानी में पड़ जाता है. लेकिन अगर किसी के मुंह के अंदर ही बाल उगने लगें तो? सुनने में अविश्वसनीय लग रहा है न? लेकिन ऐसा सच में हुआ है. जी हां, मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक मरीज के मुंह के अंदर अचानक से बाल उगने लगे. इसके पीछे की जब वजह पता लगाई गई तो डॉक्टर्स भी सन्न रह गए,
जबलपुर के अधारताल निवासी 54 वर्षीय मुकेश गंभीर, जो सब्जी का ठेला लगाते हैं. पिछले नौ महीने से इस दुर्लभ समस्या से जूझ रहे हैं. नौ महीने पहले उनके गाल के अंदर एक छोटा सा छाला उभरा, जो धीरे-धीरे बड़ा होने लगा. परेशानी बढ़ने पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज के कैंसर अस्पताल में पदस्थ डॉ. अर्पण मिश्रा से अपने निजी क्लीनिक में परामर्श लिया. डॉ. मिश्रा ने जांच के बाद ऑपरेशन की सलाह दी.
मरीज को भी ऑपरेशन करवाने के अलावा कोई और उपाय नहीं दिखा, इसलिए उन्होंने सहमति दे दी. सर्जरी आशीष हॉस्पिटल में की गई, जिसमें डॉक्टर ने उनके मुंह के अंदर हुए छेद को भरने के लिए उनकी ठुड्डी की त्वचा को निकालकर वहां लगा दिया. शुरुआत में तो सब कुछ ठीक लगा, लेकिन कुछ ही हफ्तों बाद मुंह के अंदर बाल उगने लगे.
जबलपुर के अधारताल निवासी 54 वर्षीय मुकेश गंभीर, जो सब्जी का ठेला लगाते हैं. पिछले नौ महीने से इस दुर्लभ समस्या से जूझ रहे हैं. नौ महीने पहले उनके गाल के अंदर एक छोटा सा छाला उभरा, जो धीरे-धीरे बड़ा होने लगा. परेशानी बढ़ने पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज के कैंसर अस्पताल में पदस्थ डॉ. अर्पण मिश्रा से अपने निजी क्लीनिक में परामर्श लिया. डॉ. मिश्रा ने जांच के बाद ऑपरेशन की सलाह दी.
मरीज को भी ऑपरेशन करवाने के अलावा कोई और उपाय नहीं दिखा, इसलिए उन्होंने सहमति दे दी. सर्जरी आशीष हॉस्पिटल में की गई, जिसमें डॉक्टर ने उनके मुंह के अंदर हुए छेद को भरने के लिए उनकी ठुड्डी की त्वचा को निकालकर वहां लगा दिया. शुरुआत में तो सब कुछ ठीक लगा, लेकिन कुछ ही हफ्तों बाद मुंह के अंदर बाल उगने लगे.