खाना खा रही थी महिला, उड़कर आई मधुमक्खी और जीभ में मारा डंक; बचने के लिए लोहा रगड़ा, मौत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक महिला खाना खा रही थी. इसी बीच, एक मधुमक्खी उसके मुंह में चली गई और उसके जीभ में डंक मार दी. फिर

भौंती थाना क्षेत्र के मनपुरा रामनगर की महिला रहने वाली थी. उसका नाम रामकुंवर लोधी है. उसकी उम्र 48 साल बताई जा रही है. घरवालों ने बताया कि तबीयत खराब होने पर महिला को वो मनपुरा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने के कारण शिवपुरी मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया. यहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

घरवालों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

वहीं, महिला की मौत पर परिजन अस्पताल प्रशासन पर भड़क गए और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. हालांकि जब डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कराने की बात कही तो परिजन राजी नहीं हुए. इसके बाद बिना पीएम कराए ही परिजन शव को लेकर चले गए.

किसी की सलाह पर उसने लोहा रगड़ा, लेकिन कुछ ही देर में महिला का मुंह सूज गया और उसकी तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई. घरवाले उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

अस्पताल में महिला की मौत

रामकुंवर लोधी रविवार शाम को खाना खा रही थी. इसी दौरान एक मधुमक्खी आई और उसके जीभ में डंक मार दिया. महिला दर्द से चीख पड़ी. परिजन ने जीभ पर लोहा घिसने की सलाह दे दी और सब अपने काम में लग गए. हालांकि, कुछ देर बाद ही रामकुंवर की तबीयत बिगड़ने लगी. उसे चक्कर आने लगे तो घरवाले उसे अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.

इस पूरे मामले में डॉ. रितेश यादव का कहना है कि मधुमक्खी के डंक से मौत संभव है. कभी-कभी मधुमक्खी के डंक से शरीर में गंभीर रूप सेरिएक्शन होता है. शरीर सूज जाता है. गला चोक हो जाने से मरीज सांस नहीं ले पाता. मरीज को पैरालाइसिस अटैक भी आ सकता है और मौत भी संभव है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |