शाजापुर
—–
जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की और विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की जिला स्तर पर चयनित विभागवार शिकायतों, समयसीमा पत्रों, 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने, संबल योजना, पीएम आवास शहरी एवं ग्रामीण, लंबित हाईकोर्ट प्रकरण, सीएम मॉनिट सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
#madhyapradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर