इजराइल दंपति के साथ चोरी करने वाली गैंग जीआरपी पुलिस ने पकड़ी

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जीआरपी ने चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 4 लाख से ज्यादा का माल बरामद किया है, जिसमें नगदी, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान शामिल हैं। इसी गैंग ने बीते दिनों ओंकारेश्वर में इजरायली दंपती के साथ चोरी की वारदात की थी तबसे खंडवा पुलिस भी उनकी तलाश में लगी थी।

जानिए कैसे पकड़े गए आरोपी

जीआरपी खंडवा को लगातार मिल रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक रेल राहुल कुमार लोढ़ा और उप पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह कुल्हारा के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई थी। प्लेटफार्म नंबर 6 (भुसावल छोर) पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को घेराबंदी कर दबोच लिया। जांच के दौरान, सीसीटीवी फुटेज से उनकी संलिप्तता की पुष्टि हुई।

गिरोह की गिरफ्तारी में निरीक्षक एम.पी. ठक्कर, सउनि एम.एस. चौहान, सउनि शेख मकसूद, प्र. आर. सोमनाथ मौर्य, आर. कृष्ण कुमार पटेल सहित कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। खंडवा जीआरपी की इस कार्रवाई से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। फिलहाल चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, शुक्रवार को मांधाता पुलिस इनका रिमांड लेकर पूछताछ करेगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने बाल-मृत्यु दर कम करने की समीक्षा की     |     शाजापुर नप में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |