दांत से काटने पर बुजुर्ग की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या, पांच लोग गिरफ्तार

डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में आने वाले सिंघनपुरी में मंगलवार की शाम को दो महिलाओं और तीन पुरुषों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की और उसे मौत के घाट उतार दिया। समनापुर पुलिस ने दोनों महिलाओं और तीन पुरुषों को पकड़ लिया है, मृतक का नाम स्वरूप दास बघेल था, बताया जा रहा है कि नर्मदा उत्सव के दौरान मंगलवार की शाम को स्वरूप दास ने नशे में दलवीर की उंगली पर दांत से काट लिया था।

इस घटना से गुस्सा होकर आरोपियों ने पहले उनके घर जाकर आंगन में मारपीट की और स्वरूप की पत्नी शांतिबाई और बहू रंजना बघेल को घर में बंद कर दिया परिवार के चिल्लाने पर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए थे। जिसके बाद मामला शांत हुआ, लेकिन आधे घंटे के बाद जब स्वरूप दास घर से बाहर निकला तो आसपास छुपे आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और लाठी डंडों से जमकर पीटा और उसे मौत के घाट उतार दिया।

 स्वरूप दास की पत्नी का कहना है कि शाम को हमारे घर आरोपी भगवती आंगनबाड़ी सहायिका प्रेमवती और दलवीर आ गए थे।  उन्होंने आते ही हमें घर में बंद कर दिया था और स्वरूप दास को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। हम लोग अंदर से चिल्ला रहे थे और फोन पर पड़ोसियों को जानकारी दी थी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने बाल-मृत्यु दर कम करने की समीक्षा की     |     शाजापुर नप में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |