आंध्र प्रदेश: जाल में फंसी ऐसी मछली… चंद मिनटों में मालामाल हो गया मछुआरा

आंध्र प्रदेश में एक मछुआरे ने न तो कोई बैंक, न ही कोई लॉटरी का टिकट खरीदा फिर भी वह रातोंरात अमीर हो गया, जिसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, काकीनाडा के तट पर मछुआरे ले विशालकाय मछली पकड़ी थी जिसके लिए उसको 3 लाख से ज्यादा रुपये मिले.

जानकारी के मुताबिक मछुआरे ने समुद्र में जाकर दुर्लभ ‘कचिडी’ मछली का पकड़ा है. सौभाग्य के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले इस मछली के पकड़े जाने से उन्हें 3 लाख 95 हजार रुपये की भारी रकम मिली है. मछुआरे को मछली को पकड़ने में काफी मश्क्कत करनी पड़ी,लेकिन बिना हार माने उसने पकड़ ही ली.

पेट में होते हैं औषधीय गुण

इस दुर्लभ मछली पर दावा करने के लिए कई व्यापारी एक दूसरे से होड़ कर रहे हैं, लेकिन एक स्थानीय व्यापारी ने इसे सफलतापूर्वक हासिल कर लिया और मछुआरे को इसकी रकम दी. कचिडी मछली का मांस बहुत स्वादिष्ट होता है, लेकिन बात सिर्फ पकाने और खाने की नहीं है.इस मछली के और भी कई फायदे हैं. नर कार्प मछली के पेट में औषधीय गुण होते हैं. यही कारण है कि इस मछली की बाजार में अच्छी मांग है. ऐसा कहा जाता है कि जो इस मछली को एक बार चख लेता है, वह इसे बार-बार खाने के लिए हमेशा उत्सुक रहता है.

मछली का उपयोग

इंडो-पैसिफिक में पाई जाने वाली ‘कचिडी’ मछली में औषधीय गुणों के अलावा पौष्टिक गुण और बेहतरीन स्वाद भी पाया जाता है. यह भी माना जाता है कि इस मछली का उपयोग लीवर, फेफड़े और पित्ताशय से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए दवा बनाने में किया जाता है. कचिड मछली का उपयोग फोर्टीफाइड वाइन बनाने की प्रक्रिया में भी किया जाता है. समुद्री जल में पाई जाने वाली इस दुर्लभ मछली को मछुआरे गोल्डन फिश कहते हैं. वे सामान्य मछलियों की तरह जाल में आसानी से नहीं फंसती. कचिडी मछली में नर कचिडी मछली चमकदार और सुनहरे रंग की होती है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मैहर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की जीप पलटी, महिला की दर्दनाक मौत     |     डबरा में दर्दनाक हादसा बाइक सहित नहर में गिर गए दो लोग, एक की मौत     |     MP के श्रद्धालुओं की बस गुजरात में खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत     |     अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवारों की दर्दनाक मौत, इंदौर – अहमदाबाद फोरलेन पर हुआ हादसा     |     मुरैना में युवक की गोली मारकर हत्या, खेत की मेड़ को लेकर हुआ था विवाद     |     खंडवा में किसान पर मजदूर ने कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, पैर हुआ अलग     |     शिवपुरी में बस और बाइक की जोरदार टक्कर ,दंपति की मौत     |     मामूली विवाद पर युवक ने लिया खौफनाक बदला, घर में आग लगाकर तीन बकरियों का किया कत्ल     |     सिंगरौली में पंचायतों में कराए गए निर्माण कार्यों से सूचना पटल नदारद,ग्रामीणों को नहीं मिल पाती निर्माण कार्यों की जानकारी     |     सड़क के अभाव में नहीं आई एम्बुलेंस, दर्द से कराहती गर्भवती को परिजन इस तरह लेकर पहुंचे अस्पताल     |