छात्राओं को झारखंड सरकार की सौगात, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, ये होंगे नियम

झारखंड सरकार इन दिनों राज्य की महिलाओं और बेटियों पर काफी मेहरबान है. सोरेन सरकार पहले से ही महत्वाकांक्षी मईया सम्मान योजना के तहत, 56 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 2500 रुपये प्रति महीने आर्थिक सहयोग के रूप में दे रही है. अब सरकार राज्य की बेटियों के लिए एक और बड़ी सौगात देने जा रही है. सरकार महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को हर महीने 1000 रुपये यात्रा भत्ता देगी.

कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को 1000 रुपये प्रति माह यात्रा भत्ता नए शैक्षणिक सत्र से शुरू किया जाएगा. इस यात्रा भत्ता का लाभ हर वर्ग की छात्राओं को मिलेगा. सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग इससे जुड़ी योजना का प्रस्ताव तैयार कर रहा है. आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से इस योजना को लागू करने की तैयारी सरकार कर रही है.

इन छात्राओं को मिलेगा लाभ

यात्रा भत्ता योजना के तहत इसका लाभ कॉलेज में पढ़ाई कर रही स्नातक और स्नातकोत्तर की लगभग 70 से 80 हजार छात्राएं ले सकेंगी. हालांकि, इसका लाभ उन छात्राओं को मिलेगा, जिनकी कक्षाओं में उपस्थित 75 फीसदी या उससे अधिक होगी. इस योजना से छात्राओं का अधिक से अधिक उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हो यह भी एक उद्देश्य है.

बता दे कि प्लस टू के बाद ज्यादातर छात्राएं कॉलेज की दूरी ज्यादा होने की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाती हैं. ऐसे में वह पढ़ाई छोड़ देती हैं. छात्राओं के कॉलेज आने-जाने के लिए उन्हें यात्रा भत्ता मिलेगा, जिससे वह अपने आगे की पढ़ाई को जारी रख सकेंगी.शिक्षा विभाग शैक्षणिक सुविधाओं के लिए 6 पोर्टल लॉन्च करेगा.

10 फरवरी को होगी पोर्टल्स की लॉन्चिंग

विश्वविद्यालय में डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ाने के लिए और पारदर्शिता लाने के लिए पोर्टल तैयार किया गया है, इसके साथ ही शिक्षकों एवं कर्मियों के वेतन निर्धारण को लेकर तैयार पोर्टल, लर्निंग मैनजमेंट सिस्टम पोर्टल, मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना पोर्टल, अप्रेंटिसशिप पोर्टल, निजी विश्वविद्यालय पोर्टल तथा वित्त रहित अनुदान पोर्टल सम्मिलित हैं. इन सभी पोर्टल्स का 10 फरवरी को रांची में आयोजित होने वाले समारोह में लॉन्चिंग की जाएगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

माघ पूर्णिमा तक वाराणसी में बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक, रात 12 से सुबह चार बजे तक इन वाहनों की एंट्री     |     कांग्रेस कद्दू भी नहीं फोड़ पाई… दिल्ली चुनाव नतीजों पर शिवसेना ने ‘सामना’ से साधे कई निशाने     |     माघ पूर्णिमा से पहले महाकुंभ में महाजाम, पड़ोसी जिलों में भी गाड़ियों की कतारें, प्रयागराज से घर पहुंचने के क्या है समाधान?     |     आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक सम्पन्न     |     अग्नि और सूर्य की साक्षी में महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिव नवरात्र     |     इंदौर-हरदा हाईवे से सीधे जुडेंगे 16 गांव, 8 लेन में बन रही सड़क का 50% काम हुआ पूरा     |     एमपी-यूपी सीमा पर 8 घंटे में तय हो रही 20 किमी की दूरी, प्रयागराज जाने वाहनों की लंबी लाइन     |     पैसे पांच गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा     |     खरगोन में फायरिंग रेंज में चरवाहे को लगे गोली के छर्रे, अस्पताल में इलाज जारी     |     खरगोन में जादू – टोने के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट     |