लड़का एक दावेदार दो! शादी में पहुंचकर महिला ने दूल्हे को बताया अपना पति, फिर.. मध्यप्रदेश By Shahzad Khan On Feb 3, 2025 86 मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शादी समारोह में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक महिला शादी में पहुंचकर दूल्हे को अपना पति बताने लगी. महिला ने आरोप लगाया कि दूल्हा बना शख्स उसका पति है और दोनों के बीच फैमिली कोर्ट में केस भी चल रहा है और वह बिना तलाक के दूसरी शादी कर रहा है. महिला के हंगामे को देखते हुए लड़की पक्ष ने पुलिस को बुला लिया. इसके बाद हंगामा कर रही महिला को शांत कराया गया. Related Posts दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेस – वे के मानपुरा पर… खंडवा के खेड़ी गांव में फूटी नर्मदा पाइपलाइन, दो दिन के लिए… WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करें दरअसल ये मामला ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सूजाबाद धर्मशाला में रविवार, 2 फरवरी को उपेंद्र सिंह परिहार की धूमधाम से शादी हो रही थी, लेकिन इसी बीच एक महिला, जिसका नाम नेहा परिहार है. वह शादी समारोह में आ धमकी और शादी रुकवाने के लिए हंगामा खड़ा कर दिया. नेहा पहले थाने पहुंची और उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी. शादी रुकवाने पहुंच गई महिला नेहा ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि उपेंद्र उसका पति है. अभी दोनों का तलाक भी नहीं हुआ है और वह दूसरी शादी कर रहा है. इससे पहले की पुलिस कोई एक्शन लेती, महिला खुद शादी रुकवाने पहुंच गई. शादी में महिला के हंगामे को देखते हुए लड़की पक्ष ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रही महिला नेहा को समझाया और बात की. फैमिली कोर्ट में चल रहा मामला! नेहा ने बताया कि 25 नवंबर 2012 को उसकी उपेंद्र के साथ शादी हुई थी, लेकिन आपसी झगड़ा और मनमुटाव की वजह से उन दोनों के बीच फैमिली कोर्ट में मामला चल रहा था. नेहा का आरोप था कि अभी उसका और उपेंद्र का तलाक नहीं हुआ है. ऐसे में वह शादी कैसे कर सकता है. नेहा की पूरी बात सुनने के बाद पुलिस ने दूल्हा बने उपेंद्र से बात की. पहले ही हो चुका था तलाक उपेंद्र ने बताया कि 16 अक्टूबर 2024 में ही उसका तलाक हो चुका है. उपेंद्र ने तलाक के दस्तावेज भी दिखाए. तलाक के कागजात देख पुलिस ने पूरा माजरा समझ लिया. इस दौरान दस्तावेज देखने के बाद महिला के तेवर ढीले पड़ गए और उसने कहा कि कोर्ट की ओर से उसे तलाक की जानकारी नहीं दी गई है. इसके बाद पुलिस ने महिला को वहां से वापस भेजा. मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : यूट्यूब- https://youtube.com/channel/UCZF8JMVuSpQVJwceqhyQB4A फेसबुक- https://www.facebook.com/malwaabhitak/ ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=app.malwaabhitak.smcws 86 Share