कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के आरोपी को गिरफतार कर जप्त की अवैध शराब और मोटर सायकल

शाजापुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है मामले में चर्चा करते हुए टीआई संतोष वाघेला ने बताया कि
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शाजापुर श्री यशपालसिंह राजपूत द्वारा लगातार क्षेत्र में सक्रिय अवैध शराब परिवहन करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। श्रीमान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान टी.एस. बघेल, श्रीमान एसडीओपी महोदय शाजापुर श्री गोपाल सिंह चौहान के निर्देशन में थाना क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन करने वाले अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु एवं कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरी. संतोष वाघेला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

थाना कोतवाली पुलिस को दिनांक 30.01.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति लाहोरी बडला नयागांव जाने वाली कच्ची सडक तरफ बिना नम्बर प्लेट की काले लाल रंग की होन्डा साईन से आता दिखा जिसकी मोटर सायकल पर दोनों तरफ दो प्लास्टिक की सफेद रंग की थैलियां रस्यिों से बंधी थी जिसे घेराबंदी कर पकड़ते नाम पता पूछते अपना नाम नितेश पिता घनश्याम चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रूलकी थाना बेरछा का होना बताया। आरोपी की बिना नम्बर की मो.सा. पर दोनों तरफ बंधी थैलियों चेक करते अवैध देशी प्लेन शराब की 03-03 पेटियां तथा मो.सा. के इंजिन नं. एवं चेचिस नं. घिसे हुये मिलने से उक्त अवैध शराब की कुल 06 पेटी एवं बिना नम्बर की मो.सा. कुल कीमति 54.000/- रूपये की जप्त की गई। आरोपी नितेश चौहान का कृत्य 34 (2) म.प्र. आब.अधि. का पाये जाने से थाना कोतवाली शाजापुर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी से पूछताछ जारी है।

उक्त कार्य मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. संतोष वाघेला, उ.नि. सुरेन्द्र सिंह मेहता, प्र.आर. 580 दीपक शर्मा, प्र.आर. 49 कपिल, आर. 53 शैलेन्द्र गुर्जर, आर. 65 शैलेन्द्र शर्मा, आर. 226 मिथुन फुलेरिया की मुख्य भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मोहन कैबिनेट की बैठक में CS ने ओढ़ा भगवा, तो गुस्साई कांग्रेस! पूछा- अब अफ़सर भी राजनीति करेंगे?     |     CM मोहन ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को दी नर किंग कोबरा की सौगात, पक्षियों को अपने हाथ से खिलाया दाना     |     पुष्पा फिल्म की तर्ज पर नीलगिरि लकड़ियों की तस्करी, चार ट्रक जप्त     |     MBA बताकर कराई शादी, पति निकला 8वीं फेल… कांग्रेस विधायक और परिवार पर बहू के आरोप, मामला दर्ज     |     लव मैरिज के 7 साल बाद पति भगा ले गया दूसरी लड़की, हैरान कर देगा पति-पत्नी और वो का अनोखा मामला     |     ‘कार्रवाई नहीं तो तोड़ देंगे लव जिहादियों के घर…’ उज्जैन में लगी महापंचायत, पुलिस को दिया अल्टीमेटम     |     जीजा भी गायब, साली भी नहीं मिल रही…एक महीने से ढूंढ-ढूंढ कर घरवाले बेहाल; पुलिस से लगाई गुहार     |     CIA, मोसाद से ISI तक, दुनिया की टॉप 10 खुफिया एजेंसियां कैसे बनीं? यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले से चर्चा में आईं     |     मैसूर की राजमाता ने तिरुमाला मंदिर में दान किए 100 किलो के चांदी के दीपक, क्या है 300 साल पुरानी परंपरा?     |     पहले फंदे पर लटका फिर रेत लिया गला, अस्पताल ले गए तो एंबुलेंस से भागा, युवक पर शादी का भूत सवार; बोला- जल्द बनाओ दूल्हा नहीं तो…     |