बस 72 घंटे… दिल्ली-UP में बिगड़ेगा मौसम, क्या फिर लौटेगी कड़ाके की सर्दी? जानें 10 राज्यों का हाल

देश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. एक बार फिर मौसम विभाग ने मौसम के करवट लेने का पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि दो पश्चिमी विक्षोभों के लगातार आने से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र प्रभावित होने की संभावना है. इसके असर से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है, जिसके बाद फिर से ठंड बढ़ जाएगी. मौसम विभाग ने कोहरा और शीतलहर को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.

देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली-UP का मौसम सुहाना रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धूप खली रही और हल्की हवाओं ने मौसम खुशनुमा कर दिया. रात में तापमान गिरकर 8 डिग्री हो गया. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह हल्का कोहरा छाया हुआ है. कुछ इलाकों में कोहरा घना छाने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग का कहना है की 2-3 दिनों में मौसम में बदलाव आएगा, जिससे बारिश होगी और सर्दी बढ़ जाएगी.

दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जनवरी से 1 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 30 जनवरी से 1 फरवरी को आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है. इसके प्रभाव में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब राज्य आ सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना है.

कभी गर्मी तो कभी सर्दी से जूझ रहे लोग

देश के मैदानी इलाकों में कभी तापमान घट रहा है तो कभी इसमें बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत और आसपास के उत्तराखंड के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस है. मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10-18 डिग्री सेल्सियस है. इसके अलावा बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से नीचे (-1.6 डिग्री सेल्सियस से -3.0 डिग्री सेल्सियस) है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मैहर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की जीप पलटी, महिला की दर्दनाक मौत     |     डबरा में दर्दनाक हादसा बाइक सहित नहर में गिर गए दो लोग, एक की मौत     |     MP के श्रद्धालुओं की बस गुजरात में खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत     |     अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवारों की दर्दनाक मौत, इंदौर – अहमदाबाद फोरलेन पर हुआ हादसा     |     मुरैना में युवक की गोली मारकर हत्या, खेत की मेड़ को लेकर हुआ था विवाद     |     खंडवा में किसान पर मजदूर ने कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, पैर हुआ अलग     |     शिवपुरी में बस और बाइक की जोरदार टक्कर ,दंपति की मौत     |     मामूली विवाद पर युवक ने लिया खौफनाक बदला, घर में आग लगाकर तीन बकरियों का किया कत्ल     |     सिंगरौली में पंचायतों में कराए गए निर्माण कार्यों से सूचना पटल नदारद,ग्रामीणों को नहीं मिल पाती निर्माण कार्यों की जानकारी     |     सड़क के अभाव में नहीं आई एम्बुलेंस, दर्द से कराहती गर्भवती को परिजन इस तरह लेकर पहुंचे अस्पताल     |