कालापीपल पुलिस टीम को अंतर्राज्यीय तस्कर से अवैध मादक पदार्थ 15 किलो 236 ग्राम गांजा कीमती 03 लाख बरामद करने मे मिली सफलता

कालापीपल पुलिस टीम को अंतर्राज्यीय तस्कर से अवैध मादक पदार्थ 15 किलो 236 ग्राम गांजा कीमती 03 लाख बरामद करने मे मिली सफलता , है एस आई रवि भंडारी ने बताया कि।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्रीमान यशपालसिंह राजपूत द्वारा लगातार क्षेत्र में सक्रिय अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाही के निर्देश दिये जा रहे थे, इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान टी० एस० बघेल श्रीमान एसडीओपी महोदय शुजालपुर श्री पिंटू कुमार बघेल शुजालपुर के निर्देशन में थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु एवं कार्यवाही हेतु कालापीपल थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगेत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

थाना कालापीपल पुलिस को दिनांक 22.01.2025 को मुखवीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति बजाज प्लेटिना मोटर साइकल से चाकरोद से सिलोदा रोड तरफ एक कपडे के झोले में गांजा लेकर जा रहे है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर कालापीपल पुलिस द्वारा सिलोदा रोड पर पहुंच कर देखा। दो व्यक्ति बजाज मोटर साइकल से आते हुए दिखे जो पुलिस को देखकर हड़वड़ा कर भागने लगे। जिनको फोर्स व पंचान की मदद से पकड़े। जिनके नाम पता पुछते एक व्यक्ति ने अपना नाम लाल खां पिता अलाबक्ष खां उम्र 65 साल निवासी ग्राम चाकरोद थाना कालापीपल व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राजेश पिता मोहन लाल शर्मा उम्र 55 साल निवासी महालक्ष्मी नगर साई रेसीडेंसी थाना नागझिरी उज्जैन के होना बताया जिससे प्राप्त मुखवीर सूचना के संबंध में पुछताछ की गयी व आधिपत्य वाले कपडे का झोला की तलाशी ली गयी जिसमे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया । उक्त गांजा का वजन करते 15 किलो 236 ग्राम निकला जो कीमती करीबन 03 लाख रूपये के जप्त किये गये। आरोपी पूर्व मे भी गांजा और अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त रहे है।

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी थाना कालापीपल निरीक्षक मनोहर सिंह जगेत, उप निरीक्षक रवि भण्डारी, उप निरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे प्रआर विवेक गोस्वामी प्र०आर विशाल पटेल, प्रआर रामेश्वर जाटव, आरक्षक वेदप्रकाश परमार, आरक्षक नयन यादव, आरक्षक सुमित पटेल, आरक्षक अभिषेक की मुख्य भूमिका रही

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

SC के आदेश पर गठित हुई SIT… प्रमोद वर्मा, कल्याण चक्रवर्ती और वाहिनी सिंह करेंगे मंत्री विजय शाह केस की जांच, जानिए इनके बारे में     |     मध्य प्रदेश में एक जून से लागू होगा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम, 87 फीसदी पूरा हो चुका eKYC का काम     |     घर में बने मंदिर में किया था पाप… एमपी की युवती से दुष्कर्म करने वाला नोएडा का कंपनी संचालक लखनऊ से गिरफ्तार     |     इंदौर के सराफा बाजार पहुंचे सीएम मोहन, मंत्रिमंडल के साथ उठाया चटपटे व्यंजनों का लुत्फ     |     मोहन कैबिनेट की बैठक में CS ने ओढ़ा भगवा, तो गुस्साई कांग्रेस! पूछा- अब अफ़सर भी राजनीति करेंगे?     |     CM मोहन ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को दी नर किंग कोबरा की सौगात, पक्षियों को अपने हाथ से खिलाया दाना     |     पुष्पा फिल्म की तर्ज पर नीलगिरि लकड़ियों की तस्करी, चार ट्रक जप्त     |     MBA बताकर कराई शादी, पति निकला 8वीं फेल… कांग्रेस विधायक और परिवार पर बहू के आरोप, मामला दर्ज     |     लव मैरिज के 7 साल बाद पति भगा ले गया दूसरी लड़की, हैरान कर देगा पति-पत्नी और वो का अनोखा मामला     |     ‘कार्रवाई नहीं तो तोड़ देंगे लव जिहादियों के घर…’ उज्जैन में लगी महापंचायत, पुलिस को दिया अल्टीमेटम     |