सैफ के बेटे जहांगीर को बंधक बनाना चाहता था शरीफुल, 1 करोड़ लेकर हमेशा के लिए वापस लौट जाता बांग्लादेश

सैफ अली खान के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर रोज कई खुलासे हो रहे हैं. अब जो जानकारी सामने आई है, वो बेहद चौंकाने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, हमलावर शरीफुल सैफ के बेटे जहांगीर को बंधक बनाकर पैसे मांगने की योजना बना रहा था. आरोपी का मकसद 1 करोड़ लेकर हमेशा के लिए बांग्लादेश वापस लौट जाने का था.

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को बांग्लादेश वापस जाने के लिए एक फर्जी पासपोर्ट की जरूरत थी और इसके लिए वह पैसों का इंतजाम करने की कोशिश कर रहा था. पूछताछ के दौरान आरोपी से जुड़ी और भी कई जानकारियां सामने आई हैं.

सैफ की नौकरानी लीमा से मागें 1 करोड़

हमलावर ने सैफ की नौकरानी लीमा फिलिप्स से 1 करोड़ रुपये मांगे थे लेकिन जब लिमा ने मना कर दिया तो आरोपी और लिमा में हाथापाई शुरू हो गई और ऐसा करते समय घर के सभी लोग जाग गए, जिससे आरोपी घबरा गया और बचने की कोशिश में उसने अंधाधुंध हमला करना शुरू कर दिया. आरोपी ने पहले लिमा पर हमला किया और जब सैफ अली खान बीच बचाव करने आए तो आरोपी ने पहले उनकी गर्दन पर और उसके बाद उनके पीठ की तरफ जोरदार अटैक किया.

कुश्ती खिलाड़ी है सैफ का हमलावर शरीफुल

सैफ के आरोपी से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है. सैफ का हमलावर शरीफुल बांग्लादेश का एक कुश्ती खिलाड़ी है. वह बचपन से ही अपने मोहल्ले में कुश्ती खेला करता था. उसने कुश्ती की कुछ प्रतिगीताओ में स्थानीय लेवल पर हिस्सा भी लिया था. यही कारण है कि उसकी बॉडी बिल्कुल फिट थी. शरीफुल बांग्लादेश का रहने वाला है. मुंबई पुलिस ने कल उसे ठाणे से गिरफ्तार किया था.

इंटरनेशनल साजिश एंगल से भी जांच

मुंबई पुलिस इस मामले में आज क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी. पुलिस इंटरनेशनल साजिश एंगल से भी मामले की जांच करेगी. कल उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. आज शरीफुल को सांताक्रुज लॉकअप से बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया. पुलिस और क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ करेगी. 72 घंटे लंबी तहकीकात के बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |