सड़क पर अचानक उड़ते दिखे पांच पांच सौ के हजारों नोट, लूटने के लिए रुक गईं गाड़ियां, हुआ ट्रैफिक जाम

उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. इटावा की सड़क पर पांच-पांच सौ के हजारों नोट अचानक उड़ाते दिखाई दिए. नोटों को उड़ता देख लोगों में अफरा तफरी मच गई और सब बीच सड़क पर नोट उठाने के लिए टूट पड़े. जानकारी के मुताबिक घटना इटावा जिले के भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला आजाद रोड अर्बन बैंक के पास गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे की है.

सड़क पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की जेब से पांच पांच सौ और हजार रुपये सड़क पर गिर कर बिखर गए. ऐसे में रोड पर वाहनों की आवाजाही से नोट उड़ने लगे, जिसे देख आसपास खड़े लोग,दुकानदार और वाहन चालक उठाने के लिए दौड़ने लगे.

क्या है मामला?

सड़क पर नोटों का उड़ना और लोगों का उन्हें उठाने के लिए भागने की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.ऐसा बताया जा रहा है कि सड़क पर करीब 40 से 50 हजार रुपये के पांच पांच सौ के नोट किसी व्यक्ति के गिर पड़े थे, जिसे लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई. फिलहाल अभी तक पता नहीं चल सका कि आखिर वो रुपये किस व्यक्ति थे.घटना भरथना तहसील क्षेत्र के कस्बा आजाद नगर की है. घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

नोट लूटने के लिए लोगों में मच गई होड़

ऐसा बताया जा रहा है कि किसी अनजान शख्स की जेब से बीच सड़क पर करीब 40 से 50 हजार रुपए के नोट गिर पड़े थे. ऐसे तो इन रुपयों पर किसी की नजर नहीं पड़ी, लेकिन जैसे ही तेज ई-रिक्शा मोटरसाइकिल आवाजाही कर रहे थे,तभी नोट सड़क पर हवा में उड़ने लगे. नोटों को उड़ता देख आसपास के लोग टूट पड़े, यहां तक कि दुकानदार,बाइक सवार,ट्रैक्टर चालक भी नोटों को उठाने में जुटे दिखाई दिए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि किसी अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति के पांच-पांच सौ रुपए के नोट उक्त स्थान पर गिर गईं और बाइक सवार अपनी तेज रफ्तार बाइक दौड़ाकर सीधे चला गया,जिसके बाद पब्लिक में हवा में उड़ते रुपयों को उठाने की होड़ दिखाई दी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |