सड़क पर अचानक उड़ते दिखे पांच पांच सौ के हजारों नोट, लूटने के लिए रुक गईं गाड़ियां, हुआ ट्रैफिक जाम

उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. इटावा की सड़क पर पांच-पांच सौ के हजारों नोट अचानक उड़ाते दिखाई दिए. नोटों को उड़ता देख लोगों में अफरा तफरी मच गई और सब बीच सड़क पर नोट उठाने के लिए टूट पड़े. जानकारी के मुताबिक घटना इटावा जिले के भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला आजाद रोड अर्बन बैंक के पास गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे की है.

सड़क पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की जेब से पांच पांच सौ और हजार रुपये सड़क पर गिर कर बिखर गए. ऐसे में रोड पर वाहनों की आवाजाही से नोट उड़ने लगे, जिसे देख आसपास खड़े लोग,दुकानदार और वाहन चालक उठाने के लिए दौड़ने लगे.

क्या है मामला?

सड़क पर नोटों का उड़ना और लोगों का उन्हें उठाने के लिए भागने की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.ऐसा बताया जा रहा है कि सड़क पर करीब 40 से 50 हजार रुपये के पांच पांच सौ के नोट किसी व्यक्ति के गिर पड़े थे, जिसे लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई. फिलहाल अभी तक पता नहीं चल सका कि आखिर वो रुपये किस व्यक्ति थे.घटना भरथना तहसील क्षेत्र के कस्बा आजाद नगर की है. घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

नोट लूटने के लिए लोगों में मच गई होड़

ऐसा बताया जा रहा है कि किसी अनजान शख्स की जेब से बीच सड़क पर करीब 40 से 50 हजार रुपए के नोट गिर पड़े थे. ऐसे तो इन रुपयों पर किसी की नजर नहीं पड़ी, लेकिन जैसे ही तेज ई-रिक्शा मोटरसाइकिल आवाजाही कर रहे थे,तभी नोट सड़क पर हवा में उड़ने लगे. नोटों को उड़ता देख आसपास के लोग टूट पड़े, यहां तक कि दुकानदार,बाइक सवार,ट्रैक्टर चालक भी नोटों को उठाने में जुटे दिखाई दिए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि किसी अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति के पांच-पांच सौ रुपए के नोट उक्त स्थान पर गिर गईं और बाइक सवार अपनी तेज रफ्तार बाइक दौड़ाकर सीधे चला गया,जिसके बाद पब्लिक में हवा में उड़ते रुपयों को उठाने की होड़ दिखाई दी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पाकिस्तान की हार के लिए धार्मिक अनुष्ठान करेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, कहा-‘हम सेना के साथ लड़ने को तैयार’     |     मस्जिदों में जुमे की नमाज में मांगी गई भारत की जीत और पाकिस्तान की हार की दुआ, हाथों में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग     |     उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटा, कपड़े भी फाड़े     |     Vande Bharat Train में वाइब्रेशन का पता लगाने बनाई डिवाइस, सफर के दौरान यात्रियों को नहीं लगते ज्यादा झटके     |     जिस स्कूल बस की टक्कर से हुई थी डॉक्टर की मौत, उसमें नहीं था एक भी छात्र… तो किसे लेकर जा रहा था ड्राइवर?     |     CM मोहन ने पाकिस्तान हिरासत से बीएसएफ के जवान की वापसी पर की प्रसन्नता व्यक्त     |     मंत्री विजय शाह के इस्तीफे को लेकर फंसा पेंच, अभी इस्तीफा नहीं देंगे विजय शाह     |     कर्रेगुट्टा पर निर्णायक कार्रवाई के बाद अब रणनीति के मोर्चे पर जुटे CM साय, बीजापुर-दंतेवाड़ा में जवानों के साथ बनाएंगे आगे की योजना     |     ‘मंत्री होकर कैसी भाषा बोलते हैं’ सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल कुरैशी पर विवादित टिप्पणी को लेकर विजय शाह को लगाई फटकार     |     विजय शाह से उमा भारती ने की इस्तीफे की मांग, कहा- उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिदा कर रहा     |